पनवाड़ी महोबा चोरों के हौसले बुलंद दुकान को बनाया निशाना,
पनवाड़ी महोबा
चोरों के हौसले बुलंद दुकान को बनाया निशाना
मामला थाना पनवाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत
ग्राम स्योडी का है जहां पर 13 मार्च 2020 रात्रि में 2:00 बजे के लगभग अयोध्या प्रसाद सोनी परसराम सोनी थाना पनवाडी जिला महोबा की दुकान में चोरी की गई चोरी के वक्त अयोध्या प्रसाद जाग गए चोर चोरी कर कर भाग रहा था उसी समय अयोध्या प्रसाद ने उसका पीछा किया अयोध्या प्रसाद उम्र लगभग 75 वर्ष है इसलिए वह चोर का पीछा नहीं कर सके चोर को उनहोने पहचान भी लिया है जिनकी तहरीर थाने में नाम दर्ज की गई है जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है एस आई अनमोल यादव से फोन पर बात की गई उन्होंने बताया कि अभी जांच चल रही है अयोध्या प्रसाद द्वारा लिखाई गई रिपोर्ट में 3 किलो चांदी के आभूषण 26 ग्राम सोने के आभूषण बताए गए हैं यही लिखित तहरीर पनवाड़ी थाने में 13 मार्च 2020 सुबह 5:00 बजे दी गई थी अभी तक कोई कार्यवाही ना होने से पीड़ित पक्ष बहुत परेशान है पीड़ित पक्ष का सब कुछ चले जाने से परिवार का और पीड़ित पक्ष का रो रो के बुरा हाल है
भगवती प्रसाद सोनी जनपद महोबा बुंदेलखंड।