पर्यावरण बचाने को पुलिस अधीक्षक ने जगाई वृक्षारोपण की अलख
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने रिजर्व पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज व क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी लम्भुआ, क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर, क्षेत्राधिकारी बल्दीराय,क्षेत्राधिकारी कादीपुर के साथ शासन द्वारा चलाये गये वृक्षारोपण अभियान के क्रम में पौध रोपण किया गया। रिजर्व पुलिस लाइन में प्रशिक्षिण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षीगण को सम्बोधित करते हुये एसपी द्वारा अवगत कराया गया कि पर्यावरण शब्द का शाब्दिक अर्थ हमारे जीवन में चारों ओर से सुरक्षित रखने का कवच है। उसी का नाम पर्यावरण है। तुलसी और पीपल का पौधा जीवन में बहुत उपयोगी होते हैं। वह ऑक्सीजन प्रवाहित करते हैं। जो मनुष्य को ही नहीं, पशु-पक्षियों को भी जीवन देते हैं। हमारे पूर्वजों ने वृक्ष लगाए होंगे तभी आज हम सुरक्षित हैं और स्वच्छ हवा में सांस ले रहे हैं। आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ रखने के लिए हमें पौधरोपण कर उनकी देखभाल करनी होगी।