पात्रों को छोड़ अपात्रो के दिये जा रहे है कृषि योग्य पट्टे

तहसील प्रशासन की मिली भगत से हो रहा है खेल,पूर्व प्रधान ने मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र
पसगवां-खीरी(एस.पी.तिवारी) मोहम्मदी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत रसूलपुर तफज्जुलहुसेन में कृषि योग्य भूमि के पट्टों का आवंटन में अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है।प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री और डीएम को भेजे गए प्रार्थना पत्र में पूर्व प्रधान रामशंकर,ताज मोहम्मद,मुनेश,अशोक कुमार,इक़बाल,गंगा सिंह ,सूरज आदिग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में 30 एकड़ कृषि योग्य भूमि है।प्रधान और लेखपाल ने भूमि का आवंटन गरीबों और भूमिहीनों के स्थान पर अपात्रों को कर दी।जिनके पास पहले से ही भूमि है।ग्राम पंचायत की खुली बैठक भी नही बुलाई गई। ग्रामीणों को आरोप है कि पट्टा आवंटन में भारी सुविधा शुल्क की बसूली की गई है।इसके अलावा ग्रामीणों ने प्रधान पर विकास कार्यों में धांधली बरतने का आरोप लगाया है।ग्रामीणों ने अनियमित पट्टा आवंटन को निरस्त कराने और विकास कार्यों की जांच कराई जाये।दोषी राजस्व कर्मियों को चिन्हित कर कड़ी कार्यवाही की जाय ।राजस्व निरीक्षक लाल बहादुर का कहना है कि उन्हें तीन दिन पूर्व ही चार्ज मिला है उन्हे जानकारी नही है।तहसीलदार विकासधर दुबे का कहना है यदि पट्टा आवंटन में आपत्ति है तो निरस्तीकरण के लिए मुकदमा करे।