Sultanpur
पुलिस का सराहनीय कार्य, बरामद किया गैस सिलेंडर
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से बताया गया है कि थाना दोस्तपुर कॉलर विनोद कपूर से सूचना दिया कि मैं सिलेंडर भरवाने आया था जो चोरी हो गया है और चोर बाइक से लेकर सिलेंडर भागा गया है।
पीआरबी 2837 अपने निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार गश्त पर थी तभी एमडीटी पर सूचना मिली की कॉलर गैस सिलेंडर लेकर भरवाने आया था और रोड पर किनारे रखा हुआ था कोई व्यक्ति उठा कर चला गया है। पीआरबी द्वारा कॉलर के बताए हुए दिशा में और लोगों के द्वारा बताए गए दिशा में जाकर कुछ दूर तलाश किया तो एक व्यक्ति मिला और सिलेंडर बरामद कर कॉलर को दिया गया। क्षेत्र के लोगों ने पीआरबी स्टाफ व 112 की पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया।