प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत रेहड़ी-फेरी करने वालों से मांगे आवेदन
सिंगाही-खीरी।कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन से प्रभावित गरीब रेहड़ी,पटरी दुकानदार, ठेला वालों के लिए पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि यानी पीएम स्वनिधि योजना का संचालन जिले में तेजी से कराया जा रहा है। योजना के अंतर्गत पथ विक्रेताओं को 10000 तक का ऋण बिना किसी गारंटी के विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों द्वारा प्रदान किया जाएगा, समय से क्षण अदा करने पर 7% की ब्याज सब्सिडी और डिजिटल लेनदेन करने पर 12 सौ तक का सालाना कैश बैक का भी लाभ दिया जाएगा। जिला परियोजना अधिकारी विकाश कुमार सिंह ने बताया कि योजना का संचालन जिले की सभी नगर पंचायतों में किया जा रहा है जिसमें वर्तमान में सिंगाही नगर पंचायत में 63 फॉर्म ऑनलाइन प्राप्त किए जा चुके हैं , जिसमे से 25 फार्म योजना के माध्यम से ऑनलाइन करके बैंकों को भेजे जा चुके हैं। परियोजना अधिकारी डूडा विकास सिंह ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए विक्रेताओं का आधार कार्ड उनके मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य है। जिसके लिए डूडा द्वारा आधार अपडेशन हेतु नगर पंचायत सिंगाही में पीएम स्वानिधि योजना के संचालक सुरेंद्र पाल सिंह से सम्पर्क करें। इसके अतिरिक्त बीआरसी और पोस्ट ऑफिस में भी आधार अपडेशन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाया जा रहा है। योजना में ऑनलाइन आवेदन करने हेतु पथ विक्रेता जन सेवा केंद्र लोकवाणी केंद्र एवं शहरी आजीविका केंद्र में संपर्क कर सकते हैं। योजना संबंधित किसी भी जानकारी के लिए नगर पंचायत सिंगाही में प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना के संचालक सुरेंद्र पाल सिंह से संपर्क किया जा सकता है।