HardoiUttar Pradesh

प्रयुक्त होने वाले सभी कुंओं में शुद्व जल की उपलब्धता रहे – जिलाधिकारी

 

>> अभियान चलाकर समस्त अप्रयुक्त कुंओं को अतिक्रमण मुक्त करायें – पुलकित खरे

हरदोई ( अनुराग गुप्ता )। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया है कि जनपद में प्रयुक्त एवं अप्रयुक्त होने वाले 17156 कुंओं का सर्वेक्षण कराया गया है, जिसमें तहसील सदर में 880 प्रयुक्त, 5547 अप्रयुक्त, शाहाबाद में 382 प्रयुक्त, 2115 अप्रयुक्त, सण्डीला में 313 प्रयुक्त, 5159 अप्रयुक्त, बिलग्राम में 96 प्रयुक्त, 1814 अप्रयुक्त तथा सवायजपुर में 88 प्रयुक्त एवं 762 अप्रयुक्त कुंओं का सवेक्षण कराया गया हैैं।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा है कि ब्लाक स्तर पर उपलब्ध तकनीकी संस्थाओं एवं मनरेगा के माध्यम से यह सुनिश्चित करें कि सभी प्रयुक्त होने वाले सभी कुंओं में शुद्व जल की उपलब्धता रहे, ताकि यह कुंए भूगर्भ जलस्तर की वृद्वि में सहायक हो सकें। उन्होने अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि राजस्व विभाग के माध्यम से एक अभियान चलाकर यथा सम्भव समस्त अप्रयुक्त कुंओं को अतिक्रमण मुक्त कराये एवं उसकी दैनिक सूचना अधोहस्ताक्षरी व मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करायें, जिससे इन कुंओं में वाटर रिचार्ज कराया जा सके। श्री खरे ने कहा है कि अधिशासी अभियंता जल निगम एवं सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई कुंओं में शुद्व जल उपलब्धता तथा भूगर्भ जल की बढोत्तरी में आवश्यक तकनीकी सहयोग करेगें तथा मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रयुक्त होने वाले कुंओं को विसंक्रमित कराना सुनिश्चित करेगें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!