बेनीगंज में 45 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन लोग गिरफ्तार

 

बेनीगंज, हरदोई ( अनुराग गुप्ता )। जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी हरदोई रविशंकर , के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को आबकारी एवं बेनीगंज पुलिस टीम द्वारा थाना बेनीगंज के ग्राम नट पुरवा में आकस्मिक दबिश दी गई ,दबिश दौरान लगभग 45 लीटर कच्ची शराब तथा लगभग 500 किलोग्राम लहन एवं 3 शराब की भट्टिया बरामद हुई, शराब एवं भट्टियो को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट करा दिया गया। कुल 4 व्यक्तिओ के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत 4 अभियोग दर्ज किये गए।तीन व्यक्तियों मूरत पुत्र छुटान,काशी पुत्र राजा तथा पिंकी पत्नी अरुण निवासी नट पुरवा थाना बेनीगंज को मौके से गिरफ्तार किया गया। आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -3 संडीला दिलीप वर्मा,आबकारी निरीक्षक सदर राम अवध सरोज हेड कांस्टेबल, राम प्रकाश तथा जितेंद्र गुप्ता, एवं बेनीगंज पुलिस टीम से उपनिरीक्षक राजपाल मय टीम मौजूद रहे।