Lakhimpur-khiri
बेहजम चौकी पुलिस ने वांछित वारंटी को किया गिरफ्तार

अजय पाल चौधरी/एस.पी.तिवारी
बेहजम-खीरी।पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में चलाए जा रहे वांक्षित/वारंटी अभियान के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी मितौली के नेतृत्व में थाना नीमगांव की चौकी बेहजम पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.स.149/20 धारा 379 /411 आईपीसी में प्रकाश में आये वांक्षित अभियुक्त रोहित मिश्रा पुत्र दिनेश मिश्रा नि. ग्राम कुन्तीपुरम थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की।गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 1अदद मोबाइल बरामद किया है।चौकी इंचार्ज बेहजम दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला न्यायालय भेज दिया गया है।