भटहट में मनाई गई स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती
भटहट गोरखपुर भटहट में नागरिक संसोधन बिल के समर्थन में निकाली गई भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री आदरणीय संतराज यादव व पिपराईच के विधायक आदरणीय महेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में पद यात्रा । पद यात्रा में भटहट के लोगो को पत्रक देकर किया गया जागरूक ।पद यात्रा भटहट कार्यक्रम स्थल से निकलकर दलाल चौराहा होते हुए मेंन चौराहा से होते हुए कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हुई । पद यात्रा भारत माता की जय व वन्देमातरम आदि नारो के साथ निकाली गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री संतराज यादव व पिपराईच विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन अधिनियम यह अधिनियम नागरिकता देने का है। न कि नागरिकता लेने का । इस अधिनियम का मतलब है । कि केवल किसी भी वर्ग के विदेशी घुसपैठियों को बाहर निकाला जा सकता हैं । नही भारतीय मुस्लिम या किसी भी वर्ग के नागरिकों से वंशावली या माता पिता के भारतीय होने का विवरण नही मांगा जा सकता हैं । नही एन आर सी का सी ए ए से कोई सम्बंध नही है। दोनों कानून अलग अलग हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता भटहट मण्डल अध्यक्ष जीतन सिंह व संचालन पूर्व मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्र ने किया । पद यात्रा में विधायक प्रतिनिधि अरविंद सिंह, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष शहनशाह आलम, हरिनारायण गुप्ता, इंकलाब सिंह, परशुराम निषाद, जितेंद्र सिंह, सुग्रीव सिंह, राजन जायसवाल, सचिन मोदनवाल आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।