भारत नेपाल बॉर्डर पर पुलिस, एसएसबी ने किया संयुक्त गश्त

बारिश के सीजन में बॉर्डर पर सक्रिय हो जाते हैं तस्कर
जंगल के रास्तों से लेकर नदी घाटों पर पहुंचे सुरक्षाकर्मी
गौरीफंटा कोतवाल रमेश चंद यादव ने एसएसबी जवानों के साथ जंगल व नदी घाटों के रास्तों पर गश्त किया
पलियाकलां-खीरी (धीरज गुप्ता/एस.पी.तिवारी) बारिश के सीजन में बॉर्डर पर तस्कर खासा सक्रिय हो जाते हैं। इन दिनों तस्कर नदी घाटों का जंगल के रास्ते तस्करी के अवैध धंधे को अंजाम देते हैं। तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए गौरीफंटा कोतवाल रमेश चंद यादव ने एसएसबी जवानों के साथ जंगल के रास्तों से लेकर नदी घाटों तक गश्त किया।
भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त रूप से सीमा पर गश्त कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।गश्त के बाद सीमा के जरिए दोनों ही देशों में हो रहे आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण के लिए विचार विमर्श किया गया। संयुक्त सुरक्षा टीम में शामिल एसएसबी,यूपी पुलिस के जवानों ने बेरिया,ठकिया,बनकटी, आदि बार्डर के गांवो में गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद अधिकारियों ने सीमा पर से हो रही तस्करी व अन्य आपराधिक घटनाओं पर अंकुश के लिए कारगर कदम उठाने पर विचार विमर्श हुआ।गश्त का नेतृत्व गौरीफंटा कोतवाली के कोतवाल रमेश चंद्र यादव व सूंडा एसएसबी के इंस्पेक्टर मेघराज ने किया।