मंडलायुक्त ने की खीरी टाउन की सफाई व्यवस्था की सराहना
सफाई व्यवस्था में “पास” हुआ खीरी टाउन
एस.पी.तिवारी
लखीमपुर-खीरी।विगत वर्षों में साफ सफाई व्यवस्था में फिसड्डी से रहने वाले नगर पंचायत खीरी में निरीक्षण के दौरान खीरी टाउन की सफाई व्यवस्था देखकर मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने नगर पंचायत द्वारा सफाई एवं सेनेटाइज़ेशन के लिए किए गए प्रयासों के लिए सराहना की।दरअसल अब तक स्थिति यहां तक थी कि यहां की साफ सफाई की हालत को देखते हुए विगत करीब एक दशक से जनपदीय अधिकारियों ने कभी उच्चाधिकारियों द्वारा यहाँ का निरीक्षण कराने के बारे में सोचा ही नहीं गया।परंतु विगत एक वर्ष से आये अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र यादव द्वारा सफाई व्यवस्था के संबंध में कई गई मेहनत के चलते न केवल सफाई कर्मचारियों की कार्यक्षमता में वृद्धि हुई अपितु आम जनमानस में भी सफाई के प्रति जागरूकता व जिम्मेदारी का एहसास हुआ।इसके चलते तमाम बुद्धिजीवियों ने भी सफाई व्यवस्था में सहयोग किया। ।
मंडलायुक्त ने आज चौराहे से शेखसराय दक्षिणी,शेखसराय उत्तरी,सैयडवाड़ा, बाजार एवं मुगली टोला वार्डों का निरीक्षण किया। शेखसराय दक्षिणी में स्थित नविनिर्मित सुन्नी इमामबाड़े की स्थिति को देखकर मंडलायुक्त एवं डीएम ने काफी सराहना की।दरअसल पूर्व में डीएम ईद मिलाद उन्नबी के दौरान यहां पर आ चुके थे, उस समय यह नहीं बना था। पूरे निरीक्षण के दौरान सड़के एवं नालियां साफ सुथरी पाई गईं।महज़ एक कोने में थोडा का कूड़ा दिखा तो मंडलायुक्त ने अधिशासी अधिकारी को ऐसे स्थानों पर छोटे पेड़ लगवाने की सलाह दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोरोना के दौरान किये गए प्रयासों के बारे में पूछा और सोडियम हाइपोक्लोराइड,एंटीलारवा और फॉगिंग के बारे में भी जानकारी ली।कस्बेवासियों से भी उन्होंने नगर पंचायत द्वारा कराई जाने वाली साफ सफाई के बारे में पूछा तो लोगों ने सफाईकर्मियों की सराहना की।