Lakhimpur-khiri
महिला का नग्नावस्था में शव मिला,शिनाख्त नहीं
पसगवां-खीरी।कोतवाली पसगवां क्षेत्र के ग्राम जंग बहादुर गंज में शारदा नहर के रेलवे नहर पुल के नीचे एक महिला का शव नग्नावस्था में मिला ।सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज विश्वम्भर दयाल सिंह मौके पर पहुचे।शव की शिनाख्त नही हो पाई है।पुलिस के मुताबिक महिला के दाहिने पैर में काले रंग का धागा और तथा गले मे एक कपड़े के सिवाये शरीर पर कोई कपड़ा नही था ।महिलाकी हत्याकर शव फैंके जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है।चौकी प्रभारी ने बताया कि शव चार पांच दिन पुराना लग रहा है।महिला की उम्र चालीस वर्ष के लगभग है।शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।