महोबा

महोबा प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने पर राज्यमंत्री सहित जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में कई प्रेस वार्ता

महोबा 20 मार्च 2020 – प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्य मंत्री, समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, उ0प्र0 शासन/जनपद के प्रभारी मंत्री डाॅ0 जी0एस0धर्मेश जी ने विधायक चरखारी ब्रजभूषण राजपूत एवं जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता की।
इस दौरान सर्वप्रथम मा0 मंत्री जी ने प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर जनपद की विधानसभावार उपलब्ध्यिों पर आधारित सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित की गयी विकास पुस्तिका का विमोचन किया।तदोपरांत जनपद के पत्रकार बन्धुओं से रूबरू होते हुए एक-एक करके देश, प्रदेश, जनपद एवं विधानसभा में कराये गये विकास कार्यों एवं सरकार की उपलब्धियों का विस्तृृत वर्णन करते हुए कहा कि हमारी सरकार अन्त्योदय एवं एकात्म मानववाद के मूलमंत्र को लेकर लगातार गरीबों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है।
प्रेस वार्ता में जनपद की उपलब्धियां गिनाते हुए मंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार ने हर घर तक बिजली पहुंचाने के लिए तेजी से काम किया।आज छात्रायें सम्मानपूर्वक स्कूल जा रहीं है और 03 लाख जोड़े अभी तक सामूहिक विवाह योजना के तहत एक-दूजे के हो चुके हैं।महोबा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 1086 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ है।इसके अलावा कन्या सुमंगला योजना के तहत 1766 बालिकायें लाभान्वित हुयीं है तथा सामाजिक उत्पीड़न में 486 लोेगों को 05 करोड़ 03 लाख 67 हजार रूपये के आर्थिक मदद दी गयी है।इसके साथ ही राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत 23782 परिवार लाभान्वित हुए हैं।
उन्होनें बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संवेदनशीलता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं, कि गत 13 मार्च को ओले गिरे और अभी बर्फ पिघली भी नहीं थी कि 14 मार्च को सरकार के सभी मंत्री किसानों के खेतों तक पहुंच गये।किसानों को सरकार द्वारा तत्काल मुआवजा देकर राहत भी प्रदान की गयी है।महोबा में प्राकृृतिक आपदाओं के दौरान 110539 प्रभावित व्यक्तियों को 43.10 करोड़ रूपये की राहत सहायता प्रदान की गयी है।इसके अलावा उन्होनें कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में भी योगी सरकार ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है और डब्लू0एच0ओ0 के मानक के अनुसार एक हजार व्यक्ति पर एक डाॅक्टर का लक्ष्य पूरा करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।मा0 मंत्री जी ने आवास व शौचालय में निर्माण में किये गये अभूतपूर्व कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इसमें हमारा प्रदेश प्रथम स्थान पर है।जनपद में अब तक 82365 शौचालय तथा 12996 आवासों का निर्माण कर लोगों को लाभान्वित किया गया है।ये भी कहा कि जनपद में सार्वजनिक भूमि पर अनधिकृृत कब्जा करने वाले 1891 भूमाफियाओं और अतिक्रमणकारियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की गयी है।
उन्होनें बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में 4.86 करोड़ रूपये की लागत से राजकीय इंटर काॅलेज सुगिरा, 1.54 करोड़ की लागत से राजकीय पाॅलीटेक्निक महोबा में महिला छात्रावास का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा 14.64 करोड़ की लागत से राजकीय पाॅलीटेक्निक कुलपहाड़ का निर्माण कार्य प्रगति पर है।अवस्थापना सुविधाओं को लेकर उन्होनें बताया कि 128.34 करोड़ रूपये की लागत से 127.95 कि0मी0 सड़क का निर्माण कार्य किया जा चुका है।चिकित्सा के क्षेत्र में मा0 मंत्री जी ने कहा कि 7.39 करोड़ रूपये की लागत से जिला महिला चिकित्सालय का निर्माण किया गया है तथा 16.09 करोड़ रूपये की लागत से खरेला, श्रीनगर एवं जैतपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य भी पूर्ण हो चुका है।
जनपद में बुंदेलखण्ड विशेष पैकेज के अंतर्गत जल संरक्षण के लिए किए गए प्रयासों के बारे में प्रभारी मंत्री जी ने जानकारी देते हुए कहा कि रू0 33.95 करोड़ की लागत से 52 चेकडैम तथा रू 05.68 करोड़ की लागत से तेरह बड़े तालाबों का निर्माण कार्य किया गया है।उन्होनें बताया कि नगर निकायों द्वारा जनपद में रू0 12.96 करोड़ की लागत से 10304 व्यक्तिगत शौचालय, 105 सार्वजनिक शौचालय एवं 341 सामूदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य किया गया है।इसके अलावा निराश्रित एवं गौवंश संरक्षण के लिए 3.80 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय की गयी है तथा 14036 गौवंशीय पशुओं में कृृत्रिम गर्भाधान एवं अन्य पशुओं को रोगों से मुक्त रखने के लिए 959958 पशुओं का टीकाकरण किया गया है।
कृृषि क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री जी ने कहा कि जिले के 42719 पात्र कृृषकों का रू0 242.60 करोड़ की लागत से फसली ऋण माफ किया गया है तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से 108989 कृृषक लाभान्वित हुए हैं।उन्होनें बताया कि रू0 23.20 करोड़ की लागत से पारदर्शी किसान सेवा योजना से 36272 तथा रू0 54.51 करोड़ की लागत से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत 87712 कृृषक लाभान्वित हुए हैं।
अन्त में मंत्री जी ने कहा कि पहली बार प्रदेश के 23 करोड़ लोगों ने महसूस किया है कि हमारी सरकार है।यह भेदभाव करने वाले और आताताइयों की सरकार नहीं है।यहां हर पीड़ित को न्याय मिल रहा है और सरकार गरीबों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सेंगर, पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार, मुख्य विकास अधिकारी हीरा सिंह, अपर जिलाधिकारी आर0एस0वर्मा, उपजिलाधिकारी महोबा राकेश कुमार, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरभ तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष कबरई मूलचन्द्र कुशवाहा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर जटाशंकर राव, परियोजना निदेशक डी0एन0पाण्डे, जिला पूर्ति अधिकारी एस0पी0शाक्य, जिला खाद्य विपणन अधिकारी रामकृृष्ण पाण्डे, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अशोक कुमार, सूचनाधिकारी सतीश कुमार यादव सहित जनपद के समस्त प्रिंट/इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

भगवती प्रसाद सोना जनपद महोबा बुंदेलखंड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!