मिशन प्रेरणा’ की समझ विकसित करने को,चलाई गई शिक्षकों की ऑनलाइन ट्रेनिंग

 

इसौली, विस,सुल्तानपुर (राकेश तिवारी)। शिक्षा में बुनियादी शिक्षा को मजबूत करने को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 5 सितम्बर 2019 को शुरू की गई मिशन प्रेरणा पर शिक्षकों की समझ विकसित करने के लिए बीआरसी बल्दीराय के प्रथम बैच में 25 शिक्षकों की और द्वितीय बैच में भी 25 शिक्षकों की ऑनलाइन ट्रेनिंग चलाई गई।खंड शिक्षा अधिकारी बल्दीराय सरताज अहमद ने बताया गया कि कोविड-19 महामारी में कारण बच्चे विद्यालयों में जब तक नहीं आ रहे हैं तब तक शिक्षकों को तकनीक के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है। “मिशन प्रेरणा” में बल्दीराय ब्लाक को चौथे चरण में प्रेरक ब्लाक बनाने के लिये नामित किया गया है।तथा इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये चार माड्यूल सहायक होंगे जिनकी चर्चा प्रशिक्षण में की जा रही है।रमेश कुमार मिश्रा एसआरपी द्वारा प्रशिक्षण का सपोर्टिव सुपरविजन करते हुए मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरणा लक्ष्य,प्रेरणा सूची और प्रेरणा तालिका पर चर्चा की।तथा प्रेरक ब्लाक के चयन की पूरी प्रक्रिया पर चर्चा की।रामधर यादव एआरपी द्वारा आधारशिला माड्यूल पर भाषा शिक्षण पर चर्चा की गई।महेश कुमार यादव एआरपी द्वारा गणित विषय पर चर्चा की गई।मनोज यादव एआरपी द्वारा ध्यानाकर्षण मॉड्यूल पर चर्चा की गई।यह ऑनलाइन प्रशिक्षण बीआरसी से एआरपी की टीम द्वारा गूगल मीट पर शिक्षकों को दिन में दो बैच में दिया गया। प्रथम बैच सुबह 8:30 से 11:30 और दूसरा बैच दोपहर 2:00 से 5:00 बजे तक चला।प्रत्येक बैच में 25-25 शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है।प्रशिक्षण का शुभारंभ और समापन खण्ड शिक्षा अधिकारी सरताज अहमद द्वारा किया गया। उक्त प्रशिक्षण की मॉनिटरिंग सीमैट, प्रयागराज एवं राज्य परियोजना कार्यालय के साथ-साथ ज़िले स्तर पर ज़िला समन्वयक प्रशिक्षण सुलतानपुर और एसआरजी द्वारा किया जा रहा है।