मुठभेड़ के दौरान शातिर लुटेरे गिरफ्तार
मैगलगंज-खीरी (दुर्गेश शुक्ला/एस.पी.तिवारी) मैगलगंज स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की शाम को शाहजहांपुर के नमकीन व्यवसायी के मुनीम से दो लाख रुपए की लूट हुई थी।रविवार की सुबह क्राइम ब्रांच और मैगलगंज पुलिस ने हाईवे पर स्थित गोमती पुल के पहले बैरियर के पास चार लोगों मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया।जिन्होंने अपना नाम आफताब अली उर्फ अल्ताफ पुत्र अजीजउल्ला,मोहम्मद गुलफाम उर्फ लल्ला पुत्र नबी हसन,विशाल कुमार उर्फ पिंकू पुत्र स्वर्गीय इतवारी लाल,फैसल बाबू पुत्र कलामुद्दीन बताया चारों आरोपी हथोड़ा बुजुर्ग थाना रोजा जनपद शाहजहांपुर के निवासी हैं।पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के दो लाख रुपए एक मोबाइल चार, नाजायज तमंचे सहित छह जिंदा कारतूस बरामद की है।पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर मैगलगंज में हुई मुनीम से लूट का खुलासा हुआ।विशाल उर्फ पिंकू मुनीम का ड्राइवर था और पूरी लूट की योजना विशाल के द्वारा ही बनाई गई थी।
इंस्पेक्टर चंद्रकांत सिंह ने बताया कि आरोपियों के पास से एक काले रंग की टीवीएस अपाची बिना नंबर की मोटर साइकिल भी बरामद हुई है जो मुनीम लूट कांड में उपयोग में लाई गई थी।पुलिस द्वारा लूट कांड के खुलासे से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।