Uncategorised
मुम्बई,धर्म जोड़ता है तोड़ता नहीं -साध्वी रंजना दीदी

धर्म जोड़ता है तोड़ता नहीं -साध्वी रंजना दीदी
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई: धर्म लोगों में समरसता पैदा करने का काम करता है । यह लोगों को जोड़ने का काम करता है। दुर्भाग्य से आज कुछ लोग धर्म को आधार बनाकर समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं। ओंकारेश्वर हाउसिंग सोसायटी ,कुरार गांव, मलाड पूर्व में आयोजित सुंदरकांड तथा हरि चर्चा में बोलते हुए उत्तरकाशी हिमालय गंगोत्री पीठ की भागवत आचार्य साध्वी रंजना दीदी उपरोक्त बातें कहीं। उन्होंने कहा कि लोगों के बीच नफरत पैदा करने वाले लोग कभी भी धार्मिक नहीं हो सकते। धर्म ,कभी भी नफरत का पाठ नहीं पढ़ाता। साध्वी रंजना देवी के मार्गदर्शन में सबसे पहले सुंदरकांड का पाठ हुआ, फिर उन्होंने लोगों से हरि चर्चा की । इस अवसर पर अयोध्या पाठक, इंद्र बहादुर यादव, वरिष्ठ पत्रकार गुलाब पांडे, शीतला यादव समेत सोसाइटी के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।