Uncategorised
मुम्बई,व्यवहारिकता से निर्माणवाद की दिशा में अग्रसर निष्ठा प्रशिक्षण

व्यवहारिकता से निर्माणवाद की दिशा में अग्रसर निष्ठा प्रशिक्षण
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को और अधिक प्रभावी तथा जिम्मेदारपूर्ण बनाने की दिशा में राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान परिषद (एनसीईआरटी) द्वारा चलाए जा रहे निष्ठा प्रशिक्षण की चौथी बैच इन दिनों मुंबई के कुल 12 केंद्रों पर चलाई जा रही है। पश्चिमी उपनगर के अधीक्षक अशोक मिश्र ने आज गोरेगांव पश्चिम स्थित आई बी पटेल मनपा शाला सभागृह में चल रहे निष्ठा प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे शिक्षकों से निष्ठा प्रशिक्षण में सीखी जा रही बातों को अपनी-अपनी कक्षाओं में उपयोग करने की अपील की । इस अवसर पर केंद्र प्रभारी यतीन पोल तथा शोध व्यक्तियों के रूप में हरीश गोसावी ,अंजनी मांडगांवकर आदि उपस्थित थे।