मुम्बई,श्री बाबा गंगाराम जी का वार्षिक महोत्सव धूमधाम पूर्वक संपन्न

श्री बाबा गंगाराम जी का वार्षिक महोत्सव धूमधाम पूर्वक संपन्न
रिपोर्ट-एसपी पाण्डेय
मुंबई: श्री बाबा गंगाराम सेवा समिति, मुंबई के तत्वाधान में विश्व शांति एवमं राष्ट्रहित हेतु झुंझुनूवाले विष्णु अवतारी श्री बाबा गंगारामजी का २८वां विराट वार्षिक महोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया। मुंबई के गोरेगांव स्थित FM बैंक्वेट हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के लोकप्रिय कलाकारों ने हिस्सा लिया। महोत्सव में भजन संध्या, आशीर्वचन, भव्य श्रृंगार, छप्पन भोग सहित अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस उत्सव में भाग लेने के लिए देश भर के विभिन्न भागों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण एवं समाजसेवी पहुंचे थे। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा, झुंझुनूवाले विष्णु अवतारी श्री बाबा गंगारामजी, श्री पंचदेव मंदिर (श्री बाबा गंगाराम धाम, झुंझुनू, राजस्थान), भक्त शिरोमणि श्री देवकीनंदन एवं माता गायत्री की त्याग और तपस्या को समर्पित गाथा की नृत्य नाटिका का अद्भुत मंचन, कोलकाता से आये कलाकारों तूलिका बनर्जी ग्रुप ने प्रस्तुत किया। नृत्य नाटिका में प्रदर्शित बाबा गंगाराम के चमत्कारी प्रसंगो ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उत्सव स्थल पर संस्था ने भव्य सामूहिक सहस्रनामार्चन का आयोजन किया, जिसके लिए फूल कोलकाता से विशेष रूप से मंगवाये गए थे। संस्था के अध्यक्ष सुनील मोदी ने बताया कि श्री बाबा गंगारामजी का विश्व विख्यात एक मात्र भव्य मंदिर, राजस्थान में शेखावाटी के प्रान्त झुंझुनू में स्थित है। इस पावन मंदिर में विष्णु अवतारी श्री बाबा गंगाराम सहित शिव परिवार, माता लक्ष्मी, हनुमानजी और माँ दुर्गा विराजमान है, इसलिए यह मंदिर श्री पंचदेव मंदिर के नाम से भी प्रसिद्ध है। इस मंदिर के भावपूर्ण दर्शन मात्र से ही भक्तों द्वारा की गयी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। श्री बाबा गंगारामजी मंदिर की रज आये हुए सभी भक्त अपने साथ प्रसाद स्वरुप जरूर लेके जाते हैं, ऐसा विश्वास है इस पावन राज को ग्रहण करने से बड़े से बड़े काम बिना किसी विघ्न के सफल होते है और सुख शांति का वास होता है। मनमोहन सराफ ने बताया कि भक्तों के लिए इस उत्सव में मंदिर से विशेष रूप से बाबाजी के लिए लाई गई, जिसे सभी भक्त अपने घर ले कर गए। इस महोत्सव का शुभारंभ दोपहर २.१५ बजे अखण्ड ज्योति प्रज्जवलन से हुआ। इसके तुरंत बाद श्री बाबा गंगाराम अमृतवाणी का संगीतमय सामूहिक पाठ संपन्न हुआ। इसमें विशेष रूप से कोलकाता के विख्यात संजय शर्मा, मुंबई के संजीव कोहली और मान्या ध्वनि अरोरा ने भजनों की भावपूर्ण भक्ति प्रस्तुति दी, जिसका भक्तो ने खूब आनंद लिया।