मृतक के घर पहुंचे विधायक, शोक संवेदना व्यक्त कर दी आर्थिक सहायता

पलिया के गांव पटिहन निवासी ग्रामीण की करंट लगने से हुई मौत की सूचना के बाद पहुंचे विधायक रोमी साहनी ने ढांढस बंधाते हुए आर्थिक सहायता दी
धीरज गुप्ता/एस.पी.तिवारी
पलियाकलां-खीरी।खेत में घुसकर फसल को बर्बाद कर रहे आवारा पशुओं को भगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हो गई थी। सूचना के बाद मृतक के घर पहुंचे भाजपा विधायक रोमी साहनी ने परिजनों को ढांढस बनाते हुए तुरंत मदद के रूप में उनकी आर्थिक सहायता की। इसके अलावा अन्य गरीब तबके के लोगों में विधायक ने 30 हजार की आर्थिक मदद दी।बता दें कि पलिया कोतवाली क्षेत्र के गांव पटिहन निवासी खुशीराम (60) खेत में खड़ी धान की फसल में पहुंचे आवारा पशुओं को भगाने के लिए गया हुआ था। बताया जाता है कि आवारा पशुओं से बचाने के लिए खेत में चारों ओर से तार की बाउंड्री बना रखी थी जिसके पास लगे विद्युत पोल से बारिश के बाद अचानक उन तारों में करंट उतर आया था। विद्युत पोल से तार में उतरे करंट की चपेट में आने से किसान बेहोश होकर मौके पर गिर गया था। सूचना पर आनन-फानन में परिजनों ने उसे एंबुलेंस की मदद से सीएचसी में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। अचानक हुई घर के कमाऊ सदस्य की मौत से उसके परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल बना हुआ था।हादसे की सूचना पर पहुंचे विधायक रोमी साहनी ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए उन्हें मौके पर ही दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी। इसके अलावा विधायक ने भानपुर के भोंदूराम,रानी पत्नी जगन्नाथ मीरा देवी,सुलेमान, मकनपुर निवासी कल्लू, बजीर अहमद,राहिना बेगम,शिवरतन, मुकेश भार्गव, रामप्रसाद आदि की भी तुरंत सहायता के 20 हजार रुपए की मदद की।