युवा मोर्चा मंडल सिंगाही मे फूका पुतला
सिंगाही-खीरी।लद्दाख इलाके में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के पास मौजूद गलवान घाटी की सेटेलाइट इमेज यही पर 15 जून की रात भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई।लद्दाख की गलवान घाटी 15 जून की रात यहां भारत और चीन की सेना के बीच झड़प हुई इसमें भारत के करीब 20 जवान शहीद हो गए, वहीं कुछ घायल भी हैं। इसके अलावा चीन के जवानों के मारे जाने की भी खबर है तनाव वाला माहौल बना हुआ है।घटना की शुरुआत 6 जून को हुई मीटिंग से हुई।भारत और चीन के लेफ्टिनेंट जनरल्स के बीच बातचीत हुई।इसमें सेनाओं के बीच लद्दाख में चल रहे तनाव पर विस्तार से चर्चा हुई,शांति बहाल करने की प्लानिंग की गई दोनों सेनाएं पीछे हटने को राज़ी हो गईं।मीटिंग के बाद खबर आई कि भारत की सीमा के अंदर, गलवान नदी के पास जहां चीन ने अपना कैंप लगाया था उसे हटा लिया। लेकिन कुछ ही दिनों बाद दोबारा चीनी सैनिकों ने वहां कैंप बना लिया।चीनी सैनिकों ने मीटिंग में हुई सहमतियों का उल्लंघन किया।इसी वजह से 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष जी कुछ जवानों के साथ उस कैंप के पास गए 15 जून की रात को केवल ये पता लगाने के लिए कि ये टैंट दोबारा अचानक से कैसे बन गया, वो भी तब जब सहमति के साथ इसे हटाया गया था।जब कर्नल सैनिकों के साथ कैंप के पास पहुंचे,तब चीनी सैनिक पूरी तरह से चौकन्ने होकर उनका इंतज़ार कर रहे थे।पूरी तैयारी के साथ बिल्कुल ऐसे जैसे जाल बिछाकर रखा हो।उन्होंने बुलेट प्रुफ जैकेट पहनी हुई थी,बंदूक,पत्थर, हथियार सब उनके पास थे,जैसे ही भारतीय जवान उनके पास पहुंचे,हमला हो गया इस निंदनीय घटना को देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा लखीमपुर खीरी के मंडल सिंगाही के युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दीपक गुप्ता,महामंत्री वैभव ठठेर,अमन,रवि गुप्ता,निर्भय जायसवाल,दीपक सोनी,नामित सभासद कमल जायसवाल आदि ने चीन राष्ट्र का पुतला फूंक कर गुस्सा जाहिर किया।