ये लाइट बड़ी बेदर्दी ,बिजली गुल,क्षेत्रवासी परेशान

सहार/औरैया।गर्मियां और उस पर बेमकसद बिजली कटौती….पूरे सिस्टम को कोसती जनता त्राहिमाम कर रही है।
क्या बच्चे क्या बूढ़े क्या जवान सभी बिजली रोस्टिंग को लेकर आक्रोश में हैं।
पुरवा सुजान फीडर से दर्जनों गांव की सप्लाई प्रभावित है।कहने को तो योगी सरकार बिजली पानी पर खासा ध्यान दे रही है।पर तस्वीर इससे ठीक उलट है।लाइट कब आएगी कब जाएगी इसका कोई पक्का नही है।सुबह पांच बजे की गई हुई लाइट दस बजे आएगी,उसके बाद शुरू होती है ट्रिपिंग,लाइट की रोस्टिंग के बारे में जब पूछा तो जिम्मेदारों ने बताया कि पनकी से कटौती हो रही है ।लेकिन ट्रिपिंग के बारे में पूछने पर कोई कुछ जबाब नही दे पाया।
विद्युत विभाग की कारगुजारियों के प्रति लोगों के दिलों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।यदि जल्द ही विद्युत व्यवस्था में सुधार ना हुआ तो स्थिति भयावह हो सकती है।
बिजली कटौती का आलम यह है कि रात में जब सोने का समय होता है।और बच्चे सो रहे होते हैं तो लाइट चली जाती है।फिर गर्मी से बिलबिलाते बच्चे,और विद्युत व्यवस्था को कोसते उनके माता पिता। पूरे एक घण्टे की कटौती के बाद बिजली आएगी और सोते समय कभी भी चली जायेगी।इस लचर व्यवस्था में जल्द से जल्द सुधार करने के लिए डॉ अशरफ,रामलखन शर्मा,बीरेंद्र यादव,मनोजकुमार सक्सेना,राधे राधे,रामशंकर राजपूत,आदि ने प्रसाशन से अपील की है।