टड़ियावां, हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । हाल ए टड़ियावां जरा सी बारिश ने खोल दी पोल, जन प्रतिनिधियों शासन प्रशासन की उदसीनता के चलते नहीं हो पा रहा टडियावां से हरिहरपुर रोड का पुनर्निर्माण।आपको बताते चले कि जनप्रतिनिधि व प्रशासन की अनदेखी के चलते टड़ियावां से हरिहरपुर मार्ग कई वर्षों से गड़ायुक्त व जर्जर पड़ा है।इस सम्पर्क मार्ग पर कई ग्राम पंचायतें आती हैं। सड़क खराब होने के कारण आए दिन इस मार्ग हादसे होते रहते हैं। जिसका दर्द आम आदमी झेल रहा है जिसके चलते मार्ग पर पैदल चलना तक दुष्कर है।जरा सी बारिश ने मार्ग की पोल खोल कर रख दी है।ये मार्ग एक हरदोई मुख्यालय से दूसरे जनपद सीतापुर को जोड़ने का भी कार्य करता है।