रात्रि में खेला जा रहा अवैध खनन और ओबरलोडिग का खेल,
कबर ई महोबा।
रात्रि में खेला जा रहा अवैध खनन और ओबरलोडिग का खेल।।
कबर ई महोबा से कानपुर बांदा रोड पर लोकेशन के हिसाब से खेला जा रहा अवैध खनन और ओबरलोडिग का करोडो़ का खेल रात्रि होते ही निकाली जा रही ओबरलोड और अवैध तारिके से गाडिया सब गुलाबी का खेल नहीं शासन का कोई भय सबका सुविधा शुल्क तय खनिज विभाग महोबा से लग रहा शासन को करोडो़ का चूना माननीय हो रहे मालामाल खनिज बैरियल में कैमरे के साथ खिलवाड़ कर लगाया जा रहा चूना आर टी ओ महोबा उसी गाड़ी को करते हैं टारगेट जिसकी नहीं है इंट्टरी खनिज और आर टी ओ मिलकर लगा रहे दलालो के माध्यम से राजस्व को प्रतिदिन चूना जिलाप्रसाशन मूक दर्शक योगी सरकार में चिराग तले अँधेरा कायम मां लक्ष्मी की शरण में भ्रष्टाचारी बाकी कुम्भकरणीय निद्रा में
ब्यूरों रिपोर्ट
रमन दीक्षित बुंन्देलखण्ड महोबा उ.प्र.।
कबर ई महोबा से कानपुर बांदा रोड पर लोकेशन के हिसाब से खेला जा रहा अवैध खनन और ओबरलोडिग का करोडो़ का खेल रात्रि होते ही निकाली जा रही ओबरलोड और अवैध तारिके से गाडिया सब गुलाबी का खेल नहीं शासन का कोई भय सबका सुविधा शुल्क तय खनिज विभाग महोबा से लग रहा शासन को करोडो़ का चूना माननीय हो रहे मालामाल खनिज बैरियल में कैमरे के साथ खिलवाड़ कर लगाया जा रहा चूना आर टी ओ महोबा उसी गाड़ी को करते हैं टारगेट जिसकी नहीं है इंट्टरी खनिज और आर टी ओ मिलकर लगा रहे दलालो के माध्यम से राजस्व को प्रतिदिन चूना जिलाप्रसाशन मूक दर्शक योगी सरकार में चिराग तले अँधेरा कायम मां लक्ष्मी की शरण में भ्रष्टाचारी बाकी कुम्भकरणीय निद्रा में
ब्यूरों रिपोर्ट
रमन दीक्षित बुंन्देलखण्ड महोबा उ. प्र.।