Rampur

रामपुर में हाईस्कूल में प्रियांशी ने 90 प्रतिशत तो इंटर में इक़रा बी ने 87 प्रतिशत अंकों के साथ किया जिला टॉप

 

रामपुर ।यूपी बोर्ड का हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया।जिसमें हाई स्कूल का रिजल्ट 87.91 प्रतिशत तथा इंटरमीडिएट का 82.24 प्रतिशत रहा।रामपुर में हाई स्कूल में श्रीहरि इंटर कॉलेज की प्रियांशी सागर ने 90 प्रतिशत तथा इंटरमीडिएट में मिलक के कलावती कन्या इंटर कॉलेज की इक़रा बी ने 87 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में टॉप किया।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के परीक्षा फल का सभी परीक्षार्थियों को बेसब्री से इंतजार रहता है जबकि इस बार कोविड-19 संक्रमण के चलते लॉकडाउन हुआ और परीक्षाओं में भी व्यवधान पड़ा,लेकिन रिजल्ट का सभी को बेसब्री से इंतजार था शनिवार को परिणाम घोषित होने की सूचना पर सुबह से ही नतीजे जानने को छात्र-छात्राएं और उनके परिजन उत्सुक रहे।दोपहर 12 बजे के बाद परिणाम घोषित हो गया जिसमें सफल हुए छात्र छात्राओं की खुशी का ठिकाना ना रहा वहीं असफल परीक्षार्थियों के चेहरे पर मायूसी नजर आई।हाई स्कूल में कुल 25913 विद्यार्थियों का पंजीकरण हुआ था जिसमें केवल 23462 विद्यार्थियों ने ही परीक्षा दी थी जिसमें 20625 परीक्षार्थी पास हुए जिसके तहत 87.91 प्रतिशत रहा वही इंटरमीडिएट में 22645 विद्यार्थी पंजीकृत थे जिनमें 21606 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए थे जिनमें से 17769 परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की और 3593 परीक्षार्थी फेल हुए। इस में फर्स्ट डिवीजन से पास हुए परीक्षार्थी 5416 रहे जबकि 10274 परीक्षार्थियों को द्वितीय श्रेणी प्राप्त हुई वही 1087 परीक्षार्थी थर्ड डिवीजन से पास हुए इस तरह कुल 82.24 प्रतिशत रहा।
*हाई स्कूल की 10 टॉपर की सूची*
1-प्रियांशी सागर:श्री हरि इंटर कॉलेज,रामपुर 90 प्रतिशत

2-सौरभ कुमार:सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,मिलक 89.5 प्रतिशत

3-आक़िब अली: मनोरमा हायर सेकेंडरी स्कूल, शाहबाद 88.17 प्रतिशत

3-रुद्राक्षी प्रजापति: श्री हरि इंटर कॉलेज,रामपुर 88.17 प्रतिशत

4-प्रवेंद्र कुमार:आदर्श कृषक इंटर कॉलेज किरा 88 प्रतिशत

5-सुमित शर्मा :सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,मिलक 87.17 प्रतिशत

6-पारुल:एस एस एन हायर सेकेंडरी स्कूल चंदूपुरा,टांडा 87.17 प्रतिशत

6-पूजा राजपूत:राममूर्ति लाल इंटर कॉलेज कर्मचा,मिलक 87.17 प्रतिशत

7-उपदेश कुमार:सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज,मिलक 87 प्रतिशत

8-सना बी: हसरत इंटर कॉलेज खौद,रामपुर 86.83 प्रतिशत

8-शिवांगी श्री हरि इंटर कॉलेज,रामपुर 86.83 प्रतिशत

9-चित्रांश शंखधार एसआरएम इंटर कॉलेज,मिलक 86.67 प्रतिशत

9-निर्जला मिश्रा श्री हरि इंटर कॉलेज 86.67 प्रतिशत

10-अमन कुमार:श्री जानकी इंटर कॉलेज,मिलक 86.50 प्रतिशत

10-शबाना आज़मी: एमडीवीएम इंटर कॉलेज,बिलासपुर 86.50 प्रतिशत

10-सोफिया:मदर टेरेसा इंटर कॉलेज,बिलासपुर 86.50 प्रतिशत

10-अलीशा शकील:हसरत इंटर कॉलेज,खौद 86.50 प्रतिशत

*इंटरमीडिएट की टॉप टेन की सूची*

1-इक़रा बी कलावती कन्या इंटर कॉलेज,मिलक 87 प्रतिशत

2-विशेष कुमार केकेएमपी इंटर
कॉलेज सरकथल,टांडा 83.20 प्रतिशत

2-मुकेश:आर पी सिंह इंटर कॉलेज,जाहिदपुर 83.20 प्रतिशत

3-आयुषी:कलावती कन्या इंटर कॉलेज,धनेली,उत्तरी मिलक 83 प्रतिशत

4-ईशा डीएवी कन्या इंटर कॉलेज,बिलासपुर 82.60 प्रतिशत

5-अभिनव:सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,मिलक 82.40 प्रतिशत

5-अंशिका गंगवार:सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,मिलक 82.40 प्रतिशत

6-शिल्पी राठौर:डीएवी कन्या इंटर कॉलेज,बिलासपुर 82 प्रतिशत

7-राशि गर्ग:श्री हरि इंटर कॉलेज रामपुर 81.80 प्रतिशत

7-सृष्टि पांडेय:रीता पब्लिक इंटर कॉलेज,परम मिलक 81.80 प्रतिशत

8-शिवानी गंगवार:सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,मिलक 81.40 प्रतिशत

8-दिशा सक्सेना:श्री हरि इंटर कॉलेज,रामपुर 81.40 प्रतिशत

9-सचिन गौतम:केकेएमपी इंटर कॉलेज सरकथल,टांडा 81 प्रतिशत

9-सीमा:सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,मिलक 81 प्रतिशत

9-मोनिका बाबा:किशोर इंटर कॉलेज,रायपुर बिलासपुर 81 प्रतिशत

10-अजय: सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,मिलक 80.80 प्रतिशत

10-आशीष कुमार: रेनबो इंटर कॉलेज,चंदूपुरा सीकमपुर 80.80 प्रतिशत

10-शांतनु विश्वास:आरपी सिंह इंटर कॉलेज,जाहिदपुर रामपुर 80.80 प्रतिशत।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!