रोडवेज में यात्रियों की की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग

औरैया । केंद्र सरकार द्वारा लॉक डॉन 1 जून को राहत देते हुए समाप्त कर दिया गया अब इसे अनलॉक एक के बाद से शुरू किया गया है सरकार द्वारा कई क्षेत्रों में लगी हुई पाबंदी हटा दी गई है आज जिंदगी दोबारा रफ्तार पकड़ने के प्रयास में जुट गई है इस संबंध में ए आर एन आर एस चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा रोडवेज बसों के संचालन को शुरू कराए जाने को हरी झंडी दे दी गई है उनके पास जैसे ही आदेश आया तो अभी तक का रोडवेज परिसर की साफ-सफाई कराई और सभी बसों को सैनिटाइज कराया उन्होंने बताया कि बसों के चालक चालक एवं परिचालक को सैनिटाइजर दिए गए हैं जिससे कि वह अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें इसके अलावा बताया कि किसी मासी के किसी भी सफारी को बस के अंदर प्रवेश नहीं कराया जाएगा और बसों पर चढ़ने से पूर्व यात्रियों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी जिससे कि किसी भी मरीज बस में ना चल सके।