लल्लू रसोई से कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने श्रमिकों में वितरण किया लंच पैकेट
सुलतानपुर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी मे चल रहे लल्लू रसोईया से जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कादीपुर विधानसभा में श्रमिकों को पका पकाया भोजन वितरण किया और कहा जब तक प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई नहीं हो जाती पार्टी अभियान जारी रहेगा l
शुक्रवार को जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के कादीपुर नगरपंचायत में श्रमिकों को लल्लू रसोईया से भोजन कराया ओर कहा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष लल्लू भी आप लोगो की तरह श्रमिक थे मेहनत के बल पार्टी से विधायक बने कोरोना वैश्विक महामारी में लाॅक डाउन में जरूरतमंदों की मदद कर रहे थे l सरकार ने उन्हें जेल भेज दिया उनके द्वारा शुरू किया गया अभियान उनकी रिहाई तक निरन्तर जारी रहेगा, श्री राणा ने बताया कि जिले की पांचों विधानसभा में हजारों मजदूरों, श्रमिकों और जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया है शाम को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शहर के सभी वार्डों व मलिन बस्तीयों में पुलाव वितरित किया जायेगा l कादीपुर के कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष ध्रुवश्याम सिंह, पूर्व कादीपुर विधानसभा प्रत्याशी डॉ अंगद चौधरी,रिशू सिंह, देवदत्त सिंह,विजयपाल पूर्व प्रमुख, जय प्रकाश पाठक सहित अनेक लोग मौजूद रहे l