लूट को अंजाम देने जा रहे चार बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
एस.पी.तिवारी/पुनीत शुक्ला
लखीमपुर-खीरी।मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर अपराध के दर्जनों मुकदमे जिले में दर्ज हैं। इनके पास से चोरी की तीन मोटर साइकिल सहित अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुई हैं।एसपी खीरी ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि भीरा थाना पुलिस को शनिवार मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ बदमाश लूट की किसी घटना को अंजाम देने के लिए मोटर साइकिल पर सवार होकर जा रहे हैं। पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से थाना क्षेत्र के मटेरिया इमलिया मोड़ पर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया। जिस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जिसका जवाब देते हुए पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान धर्मेंद्र उर्फ हाण्डा पुत्र श्रीराम गौतम निवासी गांव मुरार खेड़ा, जीतेंद्र पुत्र बृजलाल निवासी ग्राम बसई, प्रेम कुमार उर्फ मलिक पुत्र खेदू उर्फ अरविंद गौतम निवासी मुरार खेड़ा थाना संपूर्णानगर जनपद खीरी व उमेश कुमार पुत्र लाल चंद्र प्रसाद निवासी गांव लक्ष्मण नगर भरतपुर थाना हजारा जनपद पीलीभीत के रूप में हुई है। इनके पास से चोरी की तीन मोट रसाइकिल,चार अवैध तमंचे, चार जिंदा कारतूस व चार खोखा कारतूस सहित 5000 रुपए नगद बरामद हुए हैं। सभी पर जिले में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। इन सभी पर पुनः मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।