RampurUttar Pradesh

लॉकडाउन का फायदा उठा रहे कई सरकारी विभाग।विकास और निर्माण के नाम पर मिलने वाला धन चढ़ रहा भ्र्ष्टाचार की भेंट:हनीफ वारसी

रामपुर।भाकियू अंबावता की पंचायत सय्यदों वाले घेर में सम्पन्न हुई।पंचायत में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनीफ वारसी ने कहा कि लॉकडाउन का फायदा कई सरकारी विभाग उठा रहे हैं विकास के नाम पर निर्माण के नाम पर सरकार से मिलने वाला धन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है।काम के नाम पर खानापूरी की जा रही है।जिसमें सबसे ज़्यादा बेसिक शिक्षा विभाग लिप्त है।कई फर्जी स्कूल चलवा कर मोटे पैसे वसूले जा रहे हैं।कहा ऐसा लगता है कि सरकार में कोई ऊंची पहुंच वाला नेता जिला शिक्षा अधिकारी के ऊपर हाथ रखे हुए है।जिला प्रशासन द्वारा कई बार फर्जी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई कराने का आदेश भी दिए गए लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कोई कार्यवाई नहीं की।जिले के प्रत्येक न्याय पंचायत के केंद्रों के उच्च प्राथमिक विद्यालय हेत 80 हज़ार रुपए बच्चों के बैठने की बेंच हेतु शासन द्वारा निर्गत कर विद्यालयों को भेजा गया है।जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी की मिलीभगत से ठेकेदारों के जरिए विद्यालयों में 10 से 15 बेंचे मात्र भेजी जा रही हैं जिनकी अनुमानित कीमत लगभग मात्र 30 से 35 हज़ार रुपये होगी।और शिक्षकों पर दबाव बनाकर पूरे 80 हज़ार का चेक लिया जा रहा है।जिसको लेकर लॉकडाउन खत्म होने के बाद बेमियादी आंदोलन बीएसए कार्यालय पर शुरू किया जाएगा।जिस पर ज्ञापन भी जिलाधिकारी को फोन के व्हाट्सएप और डाक द्वारा भेजा जा रहा है।साथ ही मांग की है कि कमेटी बनाकर इस पूरे प्रकरण की जांच की जाए कमेटी का अध्यक्ष ज्वाइन जिला मजिस्ट्रेट गौरव कुमार को बनाया जाए दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।शिक्षा विभाग में मनमानी चरम पर है जिसमें विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं।जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।पंचायत की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार सीकदार ने की संचालन अजय सिंह गिल ने किया वक्ताओं में हरजिंदर सिंह साकिब,सुखराज सिंह,शोएब अली अंसारी,अरविंद कुमार,चुन्नीलाल,विरेंद्र कुमार,अशोक लूथरा,मुराद खान बाबू आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!