जिला न्यूज संवाददाता शिवशंकर मिश्रा रायबरेली
रायबरेली:जिले के कान्हशिक्षा निकेतन करहिया बाज़ार इंटरमीडिएट कॉलेज सलोन में कोविड 19 के लाक डाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए योग कराया गया। उपजिलाधिकारी सलोन आशीष कुमार सिंह ने कोरोना वायरस के कारण विद्यालय में कई दिनों से रुके हुए लोगों को योग कराने की जिम्मेदारी पतंजलि योग समिति सलोन को सौंपी है। जिससे उपजिलाधिकारी सलोन के निर्देशन में प्रातः काल पतंजलि योग समिति प्रभारी सलोन सी एल मौर्य के द्वारा कराया गया। जहां उन्हें जॉगिंग, व्यायाम, योग, आसन, भस्त्रिका प्राणायाम, कपालीभाँति, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, प्रणव आदि प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। अन्त में कोरोना संक्रमण व शारिरिक स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए विभिन्न प्रकार के रोगों के बचाव के बारे में लोगों को अवगत कराया गया। इस योग शिविर में लक्ष्मण पटेल व युवा प्रभारी विवेक मौर्य ने अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन पतंजलि जिला सहप्रभारी युवा भारत विवेक कुमार मौर्य के द्वारा किया गया।