लॉक डाउन व धारा 144 का पालन न करने वालो के खिलाफ पिपराइच पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
लॉक डाउन व धारा 144 का पालन न करने वालो के खिलाफ पिपराइच पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
जहाँ 9 लोग नामजद व 8 से 10 लोगों पर विभिन्न धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा l
गोरखपुर / पिपराइच पुलिस द्वारा लगातार लोगों से अपील किया जा रहा है कि लॉक डाउन का पूर्णतया पालन करें घर से बाहर ना निकले परंतु पुलिस के बार-बार आग्रह करने के बावजूद कुछ लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलकर रोड व गलियो में घूम रहे हैं जहां पिपराइच थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर मॉनिटरिंग की जा रही है और लॉक डाउन तोड़ने वालों का वीडियोग्राफी भी कराया जा रहा है आज उसी वीडियो फुटेज के आधार पर 9 लोगों के विरुद्ध धारा 188, 269, 270, 271 आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत किया गया है जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है उनके नाम इस प्रकार हैं ( दीपक वर्मा पुत्र गोपाल वर्मा वार्ड नंबर 11 थाना रोड आफताब पुत्र समीउल्लाह ( विक्की पुत्र रमजान ) ( इंसाद पुत्र जुमराती ) ( बेचन पुत्र मंजूर ) ( शहजादे पुत्र जुमराती ) ( फूलचंद पुत्र दमड़ी ) ( पप्पू पुत्र साबिर ) ( कमरुद्दीन पुत्र जुमराती ) एवं आठ से 10 लोग अज्ञात है जो वार्ड नंबर 9 और 10 के बताए जा रहे हैं l
थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मेरे और मेरे पुलिस के जवानों द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण किया जा रहा है और ऐसे शरारती लोगों पर नजर भी रखा जा रहा है हम लोग उनकी वीडियोग्राफी करा रहे हैं और आगे भी इसी तरह वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित कर और लोगों पर भी मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा l
चुंगी चौराहे पर स्वयं थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह एसएसआई जगदीप सिंह मलिक एस आई उदय शंकर द्विवेदी एस आई विवेक रंजन एसआई रामप्रकाश एसआई विकास मिश्रा कांस्टेबल विजय शुक्ला कांस्टेबल अजीत सिंह कांस्टेबल अजय यादव अमरनाथ यादव रामदास कुशवाहा एवं महिला आरक्षी भी मुस्तैदी के साथ लोगों से संपूर्ण लॉकडाउन का पालन करवा रहे हैं ।