विकास दुबे की तलाश में नेपाल सीमा पर पहुंचीं एसपी, चप्पा-चप्पा खंगाला

भारत नेपाल सीमा पर सघन तलाशी अभियान का नेतृत्व करने पहुंची एसपी पूनम
लखीमपुर में विकास के होने की सूचना पर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सख्त की गई चौकसी
निर्वाण टाइम्स ब्यूरो
पलियाकलां-खीरी।(एस.पी.तिवारी) धीरज गुप्ताकानपुर घटना में शहीद पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दूबे की गिरफ्तारी के लिए बुधवार को लखीमपुर-खीरी से लगी नेपाल की अन्तररष्ट्रीय सीमा पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस चप्पे-चप्पे पर विकास की तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक पूनम ने कहा कि कुख्यात अपराधी विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए जिले से लगी नेपाल की अन्तररष्ट्रीय सीमा पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान यहां से गुजरने वाले वाहनों को रोक कर सघन तलाशी ली गई।उन्होंने कहा कि जिले के प्रत्येक थाना क्षेत्रों में पडने वाले महत्वपूर्ण स्थानों पर भी पुलिस की टीमों ने चेकिंग अभियान चलाया है।उन्होंने बताया कि सकिर्ल के सभी क्षेत्राधिकारी को अपने क्षेत्रो मे घूम घूम कर पूरी सतकर्ता के साथ चेकिंग करने का निर्देश दिया गया है। उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुए शूटआउट में आठ पुलिसवालों की निर्मम हत्या करने के बाद गैंगस्टर विकास दुबे अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। विकास दुबे को ढूंढने के लिए प्रदेश में सौ टीमें काम कर रही हैं। भारत-नेपाल की 120 किलोमीटर की सीमाएं सील कर दी गई हैं।बताया जा रहा है कि लखीमपुर के आसपास पुलिस को विकास के होने की सूचना मिली है, जिसके बाद यहां अलर्ट जारी किया गया है। दो दिन पहले मोहम्मदी के इर्द-गिर्द विकास दुबे की लोकेशन का इनपुट पुलिस को मिला है।पुलिस को यह भी सूचना मिली है कि वह खीरी के जंगलों से नेपाल निकल सकता है।इसके बाद जिले में सतर्कता और बढ़ा दी गई है। एसपी पूनम ने बताया कि इंडो-नेपाल बॉर्डर की लंबाई जिले में 120 किलोमीटर है।चार थाने हैं। पूरे बॉर्डर पर पुलिस, एसएसबी, फॉरेस्ट फोर्स की चौकसी है। जिले की सभी सीमाओं को भी सील कर वाहनों की सघन जांच हो रही है। विकास के पोस्टर बॉर्डर पर चस्पा कर दिए गए है।