विधायक अमन मणि के कैंप कार्यालय पर आयोजित स्वास्थ्य में सैकड़ों मरीजों की हुई जांच,
विधायक अमन मणि के कैंप कार्यालय पर आयोजित स्वास्थ्य में सैकड़ों मरीजों की हुई जांच
नौतनवां विधायक अमन मणि त्रिपाठी के नौतनवां स्थित कैम्प कार्यालय पर आज एक दिवशीय निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्दघाटन मुख्य अतिथि नौतनवां नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने किया। इस शिविर में हड्डी रोग के मशहूर डॉ0 मनीष मिश्रा, डॉ0 अमित मिश्रा व डॉ0 आलोक श्रीवास्तव, मुख एवं दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ0 मोनिका मिश्रा ने शिविर में आये हुए 275 मरीजो का मुफ्त इलाज किया और कई मरीजो का मुफ्त में सुगर व कैलोस्ट्राल जांच कर स्वास्थ लाभ पहुचाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बताया कि इस कैम्प का आयोजन करने का मात्र उद्देध्य इतना है कि एक ही स्थान पर एक से अधिक संख्या में लोगो तक निःशुल्क स्वास्थ सुविधा पहुचाना। इस तरह का आयोजन करना विधायक अमन मणि त्रिपाठी की दूरदर्शिता को दर्शाता है। इस शिविर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रह्लाद प्रसाद, बन्टी पाण्डेय, शाहनवाज खान, मेजर जगदीश यादव, प्रमोद पाठक, धीरेन्द्र सागर, राजेश ब्वाएड, देश दीपक पाण्डेय, राजकुमार गौड़, रामनारायन गौतम, शादाब अन्सारी, अनिल पटवा, महबूब प्रधान, मनोज मिश्रा, किसमती देवी, अनुज राय आदि लोग उपस्थित रहे।
गुड्डू गुप्ता की रिपोर्ट।