व्यापारियों ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

एस.पी.तिवारी/दुर्गेश शुक्ला
मैगलगंज-खीरी।मंडी परिसर के अंदर मंडी शुल्क से नाराज व्यापारियों ने मंडी परिसर में प्रदर्शन कर कृषि उत्पादन मंडी सचिव व उप जिलाधिकारी महोदय मितौली से संबंधित ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज कराया राज्य सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइडलाइन से व्यापारियों में काफी नाराजगी दिखी मंडी परिसर के अंदर खरीद करने पर व्यापारियों को टैक्स देना होता है वही मण्डी परिसर से बाहर खरीद करने वालों को किसी प्रकार का टैक्स नहीं देना होता है व्यापारियों ने एक देश एक टैक्स की नीत की मांग रखते हुए प्रदर्शन किया व्यापारियों ने बृहस्पतिवार को अपना काम बंद करके प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया प्रदर्शन में अजय गुप्ता, विनय गुप्ता,वंश गोपाल गुप्ता, रामेश्वर दयाल यादव,नीरज कुमार, संजय गुप्ता,सुरेंद्र कुमार गुप्ता,रमाकांत गुप्ता सहित मंडी परिसर के तमाम व्यापारी मौजूद रहे।