शातिर वन माफिया रमेश शर्मा पुत्र शेर सिंह किया गया गिरफ्तार
कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद
निर्वाण टाइम्स संवाददाता
तिकुनियां खीरी(गुरमीत सिंह विर्क/चमन सिंह राणा): सम्पूर्ण जनपद में माफियाओं, गैंगस्टर्स एवं शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में शनिवार को थाना तिकुनिया पुलिस द्वारा ग्राम कुसाही से शातिर अभियुक्त एवं वन माफिया रमेश वर्मा पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम कुसाही थाना तिकुनिया जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद भी बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वन क्षेत्र के बेशकीमती पेड़ो को अवैध तरीके से काटकर उसका व्यापार किया जाता है तथा अवैध रूप से धनोपार्जन किया जाता है। जिसके विरुद्ध पूर्व से वन अधिनियम सहित गंभीर अपराधों के करीब 1 दर्जन अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों की जांच कराई जा रही है जिसके जब्ती की कार्यवाही करायी जाएगी।अभियुक्त पर मु०अ०स०171/20 धारा 3/25के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक हनुमान प्रसाद उपनिरीक्षक योगेश तेवतिया,कां0 हिमांशु यादव,का0 आशीष कुमार, सत्य प्रकाश सहित अर्जुन सिंह,जितेंद्र वर्मा,का रिंकू पाल,मा0 का0 दीक्षा,चचंल चौधरी,मोनिका देवी शमिल रहीं।