संगठनात्मक ढांचे को फुलप्रूफ बनाने के लिए भाजपा की कवायद शुरू
सुलतानपुर। भारतीय जनता पार्टी ने जिला बैठक के दूसरे दिन ही पार्टी के संगठनात्मक ढांचे की सबसे महत्वपूर्ण इकाई बूथ को सक्रिय करने व फुलप्रूफ बनाने की कवायद शुरू कर दी है।पार्टी 2000 से अधिक बूथों पर सत्यापन का काम करेंगी। बूथ सत्यापन का काम 15 जुलाई से शुरू होकर 14 अगस्त तक विभिन्न चरणों में किया जायेगा।जिला पदाधिकारियों को बूथ सत्यापन सहित आगामी कार्यक्रम प्रभारी बनाकर मण्डलों की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि आज जिला महामंत्री व बूथ सत्यापन समिति के जिला प्रमुख विजय प्रताप त्रिपाठी ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा के साथ विचार विमर्श व सहमति से बूथ सत्यापन से लेकर आगामी कार्यक्रमों के लिए जिले के संगठनात्मक 26 मण्डलों में जिला पदाधिकारियों को कार्यक्रम प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है। भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आर. ए. वर्मा ने कहा कि यदि पार्टी की सबसे महत्वपूर्ण इकाई बूथ मजबूत , सक्रिय व फुलप्रूफ होगे तो पार्टी पूरी ताकत के साथ विकास पथ पर आगे बढ़ते हुए आगामी सभी चुनाव सहित मिशन – 2022 में जीत का परचम फहराने में सफल होगी।
विजय रघुवंशी ने बताया कि आगामी कार्यक्रम प्रभारी के रूप में कुड़वार व पीपरगांव मण्डल की जिम्मेदारी जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह त्रिलोकचंदी, बल्दीराय व शिवनगर मण्डल जिला मंत्री प्रदीप शुक्ला, धम्मौर सुनील वर्मा, करौंदीकला व दोस्तपुर महामंत्री घनश्याम चौहान, अखण्डनगर राजेश सिंह, कादीपुर राजितराम, राहुलनगर धर्मेन्द्र कुमार, अर्जुनपुर व भदैयां मण्डल महामंत्री सुशील त्रिपाठी, लंभुआ व कन्धईपुर मण्डल महामंत्री विजय प्रताप त्रिपाठी, अमरूपुर संदीप सिंह, प्रतापपुर कमैचा जगदीश चौरसिया, सेमरी जिला उपाध्यक्ष आनन्द प्रकाश द्विवेदी, मोतिगरपुर विवेक सिंह , जयसिंहपुर रामभवन मिश्रा, गोसैसिंहपुर नरेन्द्र बहादुर सिंह, कूरेभार आलोक मौर्या, धनपतगंज मण्डल प्रवीन कुमार अग्रवाल, दूबेपुर आशीष सिंह रानू, लोहरामऊ प्रीति प्रकाश, कटका पूजा कसौधन एवं नगर मण्डल की जिम्मेदारी अनीता पांडेय को सौपी गई है। जिला पदाधिकारियों की निगरानी में मण्डल अध्यक्ष व सेक्टर संयोजक बूथ अध्यक्ष व बूथ समिति पदाधिकारियों से मिलकर भौतिक सत्यापन कार्य करेंगे। निष्क्रिय बूथ अध्यक्ष का नाम जिला अध्यक्ष की सहमति से बदला जायेंगा। बूथ समिति सत्यापन के दौरान जो भी संशोधन होगे उनको पार्टी द्वारा दिए गये प्रोफार्मा- ए में भरना होगा।
विनोद पाठक/निर्वाण टाइम्स/ सुल्तानपुर