हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) सुरसा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सहुंतेरा के मजरा सैदनाखेडा निवासी रामसागर ने अज्ञात कारणों से गमछे से लटकर की आत्महत्या। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।
रामसागर के चार बच्चें है। तीन बेटा, एक बेटी अंकित, शक्तिमान, सचिन,नीसा और पत्नी । रामसागर गरीब मजदूर था, मजदूरी करके अपने परिवार के गुजर चला रहा था । रामसागर के दो बेटे बाहर हैं । घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में और गांव में हड़कंप मच गया, और सूचना पहुंचते ही एएसपी ज्ञानजंय सिंह व कोतवाल राजकरन शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव को औगाच्छे से झूलता हुआ पाया।। शव को उतरवाकर जांच की। पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ है, और थाना प्रभारी राजकरन शर्मा अपर पुलिस अधीक्षक, ज्ञानजय सिंह ने शव को कब्जे लिया, और पंचायत नामा लिखवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। यह घटना गांव के बाहर सुरेश रैदास पुत्र मंगा के गोणा में हुईं हैं। रामसागर के पिता का नाम शिवलाल धोबी हैं।