सुल्तानपुर : अफसरों की सख्ती पर दर्ज हुआ मुकदमा
हाईवे किनारे खड़ी पिकप के चोरी के प्रयास का मामला
वारदात में स्थानीय बदमाशों के शामिल होने का संदेह
चाँदा/सुलतानपुर(केशव कुमार तिवारी) । चांदा कोतवाली पुलिस ने आखिरकार पिकप जीप के मालिक की तहरीर पर चोरी के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अफसरों की सख्ती के बाद दर्ज मुकदमें में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले में स्थानीय बदमाशों की संलिप्तता के भी तार जुड़े हुए हैं। उधर, कार मालिक ने वीडियो जारी करके कहा है कि वारदात के थोड़ी ही देर पहले उसकी कार चोरी हुई थी।
मंगलवार को कोथरा बाजार में हाईवे किनारे खड़ी पिकप जीप के चोरी की कोशिश की गई थी। बदमाश जिस कार से आये थे, जगहट होने के बाद उसे छोड़कर भाग गए थे। जिसे पुलिस कोतवाली ले गई थी। बाद में पुलिस ने कार को कोतवाली से छोड़ दिया था। शुक्रवार को मामले ने तूल पकड़ा तो अफसर हरकत में आये। अफसरों की सख्ती पर पीड़ित व्यापारी ऋषि जायसवाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।
प्रभारी निरीक्षक चन्द्र भान यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौके से चोरी गई कार बरामद की गई थी। पर, कार स्वामी ने मुकदमा दर्ज कराने से इंकार कर दिया था। फिलहाल, बदमाशों की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि वारदात में स्थानीय लोगों की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है।
…इनसेट
विकास कर्मी ने जारी किया वीडियो, कहा- चोरी हुई थी उसकी कार
चाँदा सुल्तानपुर । प्रतापपुर कमैचा विकास खण्ड में तकनीकी सहायक पद पर तैनात भानु यादव ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया है। कोथरा बाजार से बरामद कार को अपनी बताते हुए कहा है कि वारदात के थोड़ी ही देर पहले उनकी कार चोरी हो गई थी। जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बरामद कर लिया था। विकास कर्मी के इस वीडियो को लेकर इलाके में तरह – तरह की चर्चा है।