Lakhimpur-khiri
स्वास्थ्य विभाग ने लोगो के लिए सैम्पल
निर्वाण टाइम्स
जंगबहादुरगंज-खीरी (अजय द्विवेदी/एस.पी.तिवारी) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंगबहादुरगंज के फार्मासिस्ट की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला द्वारा एहतिहातन पीएचसी जंगबहादुरगंज में में जिले से स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर जांच करवायी।अस्पताल पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिसकर्मियों,आशा बहुओं , मीडियाकर्मियों सहित कुल 60 लोगों की कोविड 19 सैम्पलिंग की।इस दौरान स्थानीय लोगों ने अस्पताल परिषर,जंगबहादुरगंज बाजार,केन ग्रोवर्स इंटर कालेज , केन सोसायटी,बैंकों आदि को सेनेटाइज्ड कराये जाने की बात कही है ताकि महामारी की रोकथाम हो सके।