Hardoi

हरदोई के माधौगंज ब्लॉक में सीडीओ ने किया निर्माणाधीन शौचालयों का निरीक्षण

 

>> शौचालयों की शत-प्रतिशत जियो टैंगिंग न होने और अप्रुबल होने तक कई पंचायत सचिवों के वेतन रोकने के दिये आदेश

हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । हरदोई की मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स द्वारा जनपद में शौचालय निर्माण को गति देने हेतु विकास खण्ड माधौगंज की ग्राम शुक्लापुर भगत, ग्राम पंचायत क्योटीख्वाजगीपुर,ग्राम पंचायत गौरा में एस0बी0एम0,एल0ओ0बी0 एवं एन0एल0ओ0बी0 के अन्तर्गत निर्माणाधाीन शौचालयों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के समय मंयक द्विवेदी, खण्ड विकास अधिकारी,माधौगंज साथ में उपस्थित थे।

विकास खण्ड माधौगंज में एल0ओ0बी0 के अन्तर्गत 4458 एवं एन0ओ0एल0बी0 के अन्तर्गत 2898 शौचालायों का निर्माण कराया जाना है। ग्राम पंचायत शुक्लापुर भगत में 1062 शौचालय के सापेक्ष 1006 शौचालय एस0बी0एम0 के अन्तर्गत पूर्ण बताये गये तथा एल0ओ0बी0 के अन्तर्गत 146 के सापेक्ष 136 शौचालय पूर्ण बताये गये। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि एस0बी0एम0 के अन्तर्गत 56 शौचालयों तथा एल0ओ0बी0 के अन्तर्गत 10 शौचालयों का पैसा वापस कर दिया गया है तथा डिलीशन का प्रस्ताव जिला पंचायत राज अधिकारी को भेजा गया है।

एन0ओ0एल0बी0 के अन्तर्गत 199 लक्ष्य के सापेक्ष 146 शौचालय के खाते उपलब्धा होने की जानकारी दी गयी तथा मौके पर 24 शौचालय निर्माणाधीन पाये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एन0ओ0एल0बी0 के अन्तर्गत शत-प्रतिशत खातों में धनराशि स्थानान्तरित होने तथा एस0बी0एम0 एवं एल0ओ0बी0 के शौचालयों की शत-प्रतिशत जियो टैगिंग एवं अप्रूबल होने तक अरूणेश पाल एवं कमलेश कुमार द्विवेदी तथा ग्राम पंचायत सचिव, ब्रजेन्द्र पाल सिंह का वेतन तत्काल प्रभाव से बाधित कर दिया ।

तदोपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत क्योटीख्वाजगीपुर एवं गौरा का निरीक्षण किया गया तथा एस0बी0एम0 एवं एल0ओ0बी0 के अन्तर्गत जियो टैंग एवं एपू्रबल शत’-प्रतिशत न पाये जाने तथा एन0एल0ओ0बी0 के अन्तर्गत शत-प्रतिशत खातों में धनराशि अन्तरित न किए जाने पर कमल तिवारी ग्राम पंचायत अधिकारी,गौरा एवं अशोक कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी,क्योटीख्वाजगीपुर का वेतन बाधित कर दिया गया। ग्राम पंचायत शुक्लापुर भगत,गौरा एवं क्योटीख्वाजगीपुर के अपात्र लाभार्थियों का विवरण डिलीट न किए जाने पर विवरण डिलीट होने तक हिमांशु मिश्रा, वार रूम प्रभारी,कार्यालय जिला पंचायत राज अधिकारी का भी वेतन तत्काल प्रभाव से मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रोक दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!