हरदोई में चार और कोरोना संक्रमित मिले, कुल कोरोना मरीज 113 हुए

 

>> हरदोई जनपद में अब तक 36 कोरोना मरीज ठीक होकर जा चुके घरों को

हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । हरदोई जनपद में एक बार फिर फूटा कोरोना बम। जिले में रविवार को चार और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 113 हो गई है। हालांकि अब तक कोरोना के 36 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं । इस समय एक्टिव केसों की संख्या 77 है । रविवार को मिले कोरोना संक्रमितों को इलाज के लिए मलिहामऊ के एल 1 अस्पताल में भेज दिया गया है।

आपको बता दें कि हरदोई जनपद में कोरोना की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है। हालांकि इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, और तमाम कदम भी उठाए जा रहे हैं। वहीं जिलाधिकारी पुलकित खरे स्वयं समय-समय पर कड़े कदम उठा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी कोरोना लगातार जिले में अपने पैर पसारता जा रहा है । रविवार को चार और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं । सीएमओ डॉ. एस के रावत ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 5 जून को इन सभी का सैंपल भेजा गया था। रविवार को इनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई है । इनमें से दो मल्लावां ब्लाक के, एक टड़ियावां का और एक अहरोरी ब्लॉक का कोरोना संक्रमित है। चारों कोरोना संक्रमित में तीन महिलाएं और एक पुरुष हैं । सीएमओ रावत ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 113 हो चुकी है। लेकिन राहत की बात यह है कि अब तक 36 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं । वही कुल एक्टिव केसों की संख्या 77 है। डॉ रावत ने बताया कि 69 मरीज इस समय मलिहामऊ के अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है, और 4 लखनऊ कोरोना अस्पताल में हैं। रविवार को मिले चारों कोरोना संक्रमितों को भी इलाज के लिए आइसोलेट किया जा रहा है।