>> अपने अपने कार्यो का निवर्हन पूर्ण जिम्मेदारी से करेः-पुलकित खरे
हरदोई( अनुराग गुप्ता ) । कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए जनपद में श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल, शाहाबाद रोड कुर्रिया में बनाये गये क्वारेंटाइन सेन्टर का जिलाधिकारी पुलकित खरे ने औचक निरीक्षण किया। क्वारेन्टाइन सेन्टर पर उपस्थित नोडल अधिकारी सहित स्वास्थ्य टीम, सफाई कर्मचारी, रसोईयां आदि उपस्थित पाये गये। उन्होने नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रवासी श्रमिक, उनके परिवार, एवं गाॅव के ग्राम प्रधान/सभासद का नाम व मोबाइल नम्बर आदि का विवरण रजिस्टर में अंकित किया जाये। उन्होने क्वारेन्टाइन सेन्टर पर उपस्थित व्यक्तियो से सम्बन्धित रजिस्टर, खाने की व्यवस्था, लिये गये सैम्पल का विवरण, साफ सफाई, पेयजल सहित वितरित किये जाने वाले खाद्यान्न से सम्बन्धित सामग्री के किटो का निरीक्षण किया। उन्होने अपने निरीक्षण में क्वारेन्टाइन किये गये व्यक्तियों को यथा सम्भव अलग अलग कमरों में रखे जाने हेतु तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिन व्यक्तियों की रिर्पोट निगेटिव आयी है उन्हे खाद्यान्न सामग्री के साथ यथा स्थान तक छोड़ा जाये। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर से अन्य स्थानों पर संचालित क्वारेन्टाइन सेन्टरों की भी जानकारी प्राप्त की। उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने कार्यो का निवर्हन पूर्ण जिम्मेदारी से करे।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार गुप्ता, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम सहित नोडल अधिकारी एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।