Sultanpur
बसंत पंचमी : भवंम भवानी धाम पर 1008 विद्वानों द्वारा 17 सस्वर सुंदरकांड का होगा पाठ
बसन्त पंचमी के दिन सुंदर कांड के साथ विशाल भंडारे का होगा आयोजन
सुल्तानपुर।जनपद के सुप्रसिद्ध मंदिर भवंम भवानी धाम जो सुल्तानपुर बलिया राजमार्ग पर दियरा मोतिगरपुर के बीच में स्थित है । पूर्व कैबिनेट मंत्री जयनारायण तिवारी द्वारा स्थापित कलावती गर्ल्स पीजी कॉलेज के प्रांगण के सन्निकट भवंम भवानी धाम जोकि सुलतानपुर ही नहीं पूरे पूर्वांचल को गौरवान्वित कर रहा है ,जहां आए दिन पूरे वर्ष पूजा-पाठ धार्मिक अनुष्ठान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन पूर्व मंत्री द्वारा किया जाता रहता है ।काफी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन करने आते हैं ।मंदिर परिसर में भगवान भोलेनाथ सपरिवार के साथ विद्यमान हैं मंदिर के गर्भ गृह में माता सरस्वती लक्ष्मी नारायण आदि शक्ति मां भगवती दुर्गा देवी गणेश भगवान पवनसुत हनुमान जी महाराज राधाकृष्ण सहित कई देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित की गई है ।मंदिर के प्रांगण के एक छोर पर द्वादश ज्योतिर्लिंग की स्थापना किया गया है ,भैरव बाबा के साथ सन्नी भगवान के शिलापट् की स्थापना संत शिरोमणि 84 महाराज द्वारा किया गया है जहां पर हर शनिवार को लोग शनि भगवान को सरसों का तेल काला उड़द काला कपड़ा प्रसाद आदि भगवान शनि को सरसों के तेल का दीपक जलाकर लोग अपनी मन्नते मांगते हैं। और विधि विधान से पूजा अर्चना करते रहते हैं ।
पूर्व कैबिनेट मंत्री जयनारायण तिवारी द्वारा बताया गया की अबकी 26 जनवरी बसंत पंचमी तिथि पर 1008 विद्वानों द्वारा 17 सस्वर सुंदरकांड का पाठ हनुमान चालीसा का पाठ पूजन भजन कीर्तन के साथ-साथ हवन का कार्यक्रम प्रातः 10:00 बजे किया गया है।सुल्तानपुर जिले के साथ-साथ पूर्वांचल के कई जनपदों के लोगों को आमंत्रित किया गया है ।पूर्व मंत्री जयनारायण तिवारी बताया गया कि 26 जनवरी को सुबह 8:00 बजे विद्यालय प्रांगण में झंडारोहण के पश्चात 10:00 बजे से सुंदरकांड का पाठ सुंदरकांड का पाठ पूजन हवन करने के बाद एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है ।जिसमें सभी श्रद्धालुओं से करबद्ध निवेदन किया गया है कि वह सुंदरकांड के पाठ में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करने का कष्ट करें और अपने जीवन को कृतार्थ करें भगवान भोलेनाथ की कृपा से बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हनुमान जी महाराज का पूजन अर्चन करने का एक शुभ अवसर प्राप्त हो रहा है।