देर रात आई आंधी ने बरपाया कहर, मकान की गिरी दीवार

दिबियापुर/औरैया(मनोजकुमार)। गुरुवार की देर रात बेला रोड अग्रोहा धाम के पास उमरी रोड के सामने उमरी निवासी रूपराम पुत्र लालमन (जाति लोधी) अपना मकान बनाकर रह रहे है।वहीं अपने पीछे पड़े खेत में मकान का निर्माण कार्य भी चल रहा था।अब उसमे कई दिनों से सट रिंग का कार्य चल रहा था। हर दिन के भांति आज भी दिन में काम चल रहा था। शाम को सभी काम बंद करके घर चले गए थे।लेकिन अचानक तेज हवा (आंधी)के आने से उनके निर्माणाधीन मकान की दीवार मेय पिलर सहित गिर गई। जब उन्होंने सुबह आकर देखा तो उनके होश उड़ गए।पेशे से रूपराम राजगिरी का काम करते है।और मेहनत मजदूरी करके अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते है। ऐसी मज़बूरी मकान के गिरने से उनको बहुत नुकसान हो गया है।परन्तु काम न चलने के कारण वहा पर कोई जान की छती नहीं हुई है। दीवार व छत गिरने से उसमे लगे
दरवाजे चोखट, सिकचा,जगला, और सट रिंग आदि सब टूट गया।मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल अभिनय राजपूत द्वारा जाकर जांच की गई।और हुए नुकसान का हर संभव मदद दिलाए जाने का आश्वाशन दिया गया है।