डॉ गीता त्रिपाठी ने आयोजित की कार्यशाला

सुल्तानपुर।गनपत सहाय महाविद्यालय सुलतानपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गीता त्रिपाठी ने”राष्ट्रीय सेवा योजना का मुस्कुराएगा इंडिया अभियान” वैश्विक महामारी कोबिड-19 के दौर में लोगों के मानसिक स्वास्थ्य एवं उनकी खुशहाली के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना उत्तर प्रदेश यूनिसेफ इंडिया और पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के मुस्कुराएगा इंडिया’ अभियान काउंसलर की एक विशेष ऑनलाइन कार्यशाला सम्पन्न हुई इस कार्यशाला का उद्घाटन माननीय डॉ.अंशुमाली शर्मा, राज्य सम्पर्क अधिकारी ने की और संबोधित करते हुए कहा कि हमें समाज के साथ खड़े रहना है आप सभी काउंसलर को मिलकर काम करना है औऱ समाज में मानसिक तनाव को करने का प्रयास करते रहना है, कोरोना के इस संकट के समय हमें लोगों के मानसिक तनाव को दूर करना है आज की कार्यशाला में उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी फोन द्वारा मानसिक स्वास्थ्य के परामर्श का कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं।आज की ऑनलाइन कार्यशाला एडिक्शन (धूम्रपान) की समस्या एवं धूम्रपान निवारण पर केंद्रित थी जिसमें प्रदेश के 250 से अधिक राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। मुख्य वक्ता डॉ.नीलम (M.D.मनोचिकित्सक) पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन,डॉ पियूष अन्टोनी यूनिसेफ,दया शंकर सिंह यूनिसेफ।कार्यक्रम का संचालन अनुराग चतुर्वेदी ने किया।आज कार्यशाला में सुल्तानपुर के मानसिक स्वास्थ्य परामशदाताओ ने भी प्रशिक्षण प्राप्त किये।अगर आप तनावग्रस्त हैं तो संपर्क करें,डॉ गीता त्रिपाठी- 9415962439, डॉ.समीर सिन्हा-9415156109 ,डॉ.सुधा पांडेय-8318937240 से सम्पर्क करें