एसडीएम चौरी चौरा ने तहसील परिसर को दो दिन के लिए कंटोमेंट जोन घोषित किया
गोरखपुर(दुर्गेश तिवारी)।तहसील चौरी चौरा मे दिनांक 16/7/2020 को हुए पुल सैम्पलिंग के स्वास्थ्य के परिक्षण के उपरांत मुख्य चिकित्साधिकारी गोरखपुर दिनांक18/7/2020 को तहसील चौरी चौरा के दो लेखपाल अरुण तिवारी व सोनम सिंह का रिपोर्ट पाजीटिव आया था जिसकी दृष्टिगत सुरक्षा एवं बचाव हेतु तहसील चौरी चौरा को अगले दो दिन दिनांक19/7/2020 से २20/7/2020 तक एस डी एम अर्पित गुप्ता ने कंटोमेंट जोन घोषित किया है।इस दौरान आम जनता का प्रवेश पुर्ण रुप से प्रतिबंध रहेगा, साथ ही साथ तहसील परिसर मे स्थित समस्त कार्यालय बन्द रहेगा, मगर उक्त अवधि में कोविद 19 के समन्ध कार्य हेतु तहसील कन्ट्रोल रुप से खुला रहेगा व कन्ट्रोल रुम मे नियुक्त कर्मचारी अपने समय अनुसार ड्यूटी करते रहेंगे।तहसील परिसर के अन्तर्गत स्थित दफ्तर बन्द रहेगा।रजिस्टरी से समबन्धित समस्त कार्यों का सम्पादन मंगलम् विवाह भवन (मुण्डेरा बाजार ) मे उपनिबंधक चौरी चौरा के देख रेख मे सोसलडिस्टेसिंग का पालन कराते हुए किया जायेगा