55 घंटे के वीकेंड लॉकडाउन के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने कराया सैनिटाइजेशन

गोरखपुर ब्यूरो (राघवेन्द्र दास)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार कोविड-19 कोरोनावायरस के संक्रमण से निपटने के लिए सप्ताह में 55 घंटे का वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है। मुख्यमंत्री का आदेश है कि खास करके भीड़ भाड़ वाले स्थान बाजार क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाए । जिसका फायदा उठाते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मुकेश रस्तोगी के नेतृत्व में गठित स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा महानगर में वृहद स्तर पर विशेष साफ सफाई डस्टिंग फागिंग स्प्रिंग व सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया । जिसकी लगातार निगरानी नगर स्वास्थ्य अधिकारी मुकेश रस्तोगी द्वारा की गई। हर एक स्थान पर सोडियम हाइपोक्लोराइट का सलूशन तैयार करके सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार भीड़ भाड़ वाले इलाके बाजार में साफ सफाई व सैनिटाइजेशन के लिए कई टीमों को का गठन किया गया है। घंटाघर साहबगंज मिर्जापुर गोलघर कचहरी चौराहा दीवानी कचहरी जिलाधिकारी कार्यालय समेत विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई डस्टिंग फागिंग स्प्रिंग कराई जा रही है। मलिन बस्तियों में भी सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है । नगर निगम व फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।
गौरतलब है कि जनता कर्फ्यू से लेकर लॉकडाउन अनलॉक-2 के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी लगातार बिना थके जनता की सेवा में लगे हुए और लोगों से अपील कर रहे हैं कि आप इस बीमारी से भयभीत ना हो जागरूकता ही इस बीमारी का इलाज है साफ सफाई का विशेष ध्यान दें चेहरे पर मास्क अवश्य लगाएं हर आधे घंटे पर 20 सेकंड तक हाथों को साबुन से धोते रहे।