Bahraich

56 लाख से अधिक पौधों का रोपण कर टाप टेन में पहुॅचा जनपद बहराइच

 

बहराइच (ब्यूरो): वन महोत्सव 05 जुलाई 2020 के अवसर पर 01 दिन में सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश में 25 करोड़ पौधरोपण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जनपद बहराइच द्वारा आवंटित लक्ष्य 51 लाख 56 हज़ार 610 के सापेक्ष 56 लाख 21 हज़ार 587 पौधों का रोपण कर प्रदेश में 9वाॅ स्थान प्राप्त किया है।
यह जानकारी देते हुए प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सिंह ने बताया कि 51 लाख 56 हज़ार 610 पौध रोपण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वन विभाग को 21,38,610 ग्राम्य विकास को 6,500 नगर विकास को 22,300 लोक निर्माण को 10,400 रेशम को 23,900 कृषि को 3,50,900 पशुपालन को 8,000 सहकारिता को 8,400 ऊर्जा को 6,400 माध्यमिक व बेसिक शिक्षा को 4,100-4,100 परिवहन को 1,900 रेलवे को 25,500 रक्षा को 5,800 उद्यान को 1,26,100 गृह को 5,800 पर्यावरण को 95,800 जल शक्ति विभाग को 10,400 पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।
डी.एफ.ओ. सिंह ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिलाधिकारी शम्भु कुमार के नेतृत्व में जनपद में संचालित हुए पौधरोपण अभियान के दौरान वन विभाग द्वारा 21,39,300 पौध रोपण कराया गया जो कि लक्ष्य का 100.03 प्रतिशत है। इसी प्रकार ग्राम्य विकास विभाग ने 22,600,20 पौधरोपण कर लक्ष्य के सापेक्ष 122.34 प्रति., लोक निर्माण विभाग ने 10,400 पौधरोपण कर लक्ष्य के सापेक्ष 100.00 प्रति., रेशम विभाग ने 24,000 पौधरोपण कर लक्ष्य के सापेक्ष 100.42 प्रति., कृषि विभाग ने 6,90,840 पौधरोपण कर लक्ष्य के सापेक्ष 196.88 प्रति., पशुपालन विभाग ने 8,000 पौधरोपण कर लक्ष्य के सापेक्ष 100.00 प्रति., सहकारिता विभाग ने 8,400 पौधरोपण कर लक्ष्य के सापेक्ष 100.00 प्रति., माध्यमिक व बेसिक शिक्षा विभाग ने 4,100-4,100 पौधरोपण कर लक्ष्य के सापेक्ष 100.00 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गयी है।
इसी प्रकार परिवहन विभाग द्वारा 1,900 पौधरोपण कर लक्ष्य के सापेक्ष 100.00 प्रति., रेलवे द्वारा 45,000 पौधरोपण कर लक्ष्य के सापेक्ष 176.47 प्रति., रक्षा विभाग द्वारा 62,000 पौधरोपण कर लक्ष्य के सापेक्ष 1068.97 प्रति., उद्यान विभाग द्वारा 2,29,840 पौधरोपण कर लक्ष्य के सापेक्ष 182.27 प्रति., गृह विभाग द्वारा 5,800, पर्यावरण विभाग द्वारा 95,800 एवं जल शक्ति विभाग द्वारा 10,400 पौधरोपण कर लक्ष्य के सापेक्ष 100.00 प्रति., नगर विकास विभाग द्वारा 17,987 पौधरोपण कर लक्ष्य के सापेक्ष 80.66 प्रति., ऊर्जा विभाग द्वारा 2,700 पौधरोपण कर लक्ष्य के सापेक्ष 42.19 प्रति. तथा आवास विकास विभाग द्वारा 1,000 पौधरोपण कर लक्ष्य के सापेक्ष 15.38 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!