खेत में लगे करंट वाले तार के संपर्क में आने से 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

पीड़ित परिवार ने बिलसंडा थाने में दी मामले की तहरीर

 

बिलसंडा(संवाददाता)। थाना क्षेत्र के गांव खुजरिया नवीराम में 60 वर्षीय रामलाल अपने खेत पर शौच करने गये थे शौचक्रिया के दौरान खेत में लगे करंट तार से रामलाल का हाथ टच हो गया जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।पीड़ित मृतक की बेटी ने मामले की तहरीर बिलसंडा थाने में दी है। बताया जा रहा है अपने खेत में गोवंश से बचाव के लिए कुछ किसान करंट वाले तार का प्रयोग खेत में करते हैं। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही निवासी ओमप्रकाश पुत्र कालीचरन के ट्यूबवेल के पास लगे करंट तार में दिन के समय सोलर पैनल से करंट दिया जाता है और रात होते ही उसमें विजली का करंट छोड़ दिया। सुबह रामलाल शौच क्रिया करने के लिए खेत की तरफ गया था इसी दौरान उसके करंट लगने से करीब 5 बजे उसकी मौत हो गयी। रामलाल की एक बेटी है देवकी जिसकी शादी पड़ोस के गाँव भीकमपुर में सत्यपाल के साथ हुई है। पिता की मौत की खबर लगते ही इकलौती बेटी देवकी का हाल बेहाल हो गया। वह चीख पुकार करती हुई घटनास्थल पर पहुँच गयी तो वहीं दामाद सत्यपाल ने पुलिस को तहरीर देकर घटना से अवगत कराया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।पुलिस ने ओमप्रकाश के ट्यूबवेल पर जाकर एक सोलर पैनल ,बैट्रा, और इनवर्टर बरामद कर लिया है।