जनपद प्रयागराज यमुनापार नैनी से वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता का मापदंड तय होना चाहिए-डॉ जोशी
जनपद प्रयागराज यमुनापार नैनी से
वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता का मापदंड तय होना चाहिए-डॉ जोशी
नैनी। वर्तमान परिवेश में सामाजिक सरोकारों व समरसता के लिए पत्रकारिता का मापदंड तय होना चाहिए, जिससे आम जनमानस और जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों के दरम्यान सही सूचनाओं का स म्प्रेषण हो सके। यह उद्गार भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी गुरुवार को नैनी स्थित हिन्दी दैनिक समाचार पत्र जन सन्देश टाइम्स यमुनापार व पत्रकार प्रेस परिषद प्रयागराज के प्रधान कार्यालय का उदघाट्न करने से पूर्व आयोजित सभा में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त कर रही थी।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि पत्रकारों के हित में उनके स्तर से सदैव तत्पर रहने का प्रयास किया जाता रहा है और भविष्य में भी अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने औद्योगिक नगरी नैनी के आधा दर्जन कारखानों के पुनरुद्धार पर प्रकाश डालते हुए बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार ने संयुक्त तौर पर नैनी की बंद कम्पनियों को डिफेंस कॉरिडोर में शामिल कर लिया है।
वहीं विशिष्ट अतिथि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के संयोजक वीरेन्द्र पाठक ने पत्रकारिता की उपयोगिता को लेकर अपने विचार व्यक्त किए, जबकि शियाट्स नैनी के प्रति कुलपति डॉ एसबी लाल ने कलम के सिपाहियों से अपेक्षा करते हुए कहा कि पत्रकारिता निष्पक्ष होनी चाहिए। संयुक्त आयुक्त उद्योग प्रयागराज मण्डल सुधांशु त्रिपाठी ने अपने सम्बोधन में कहा कि पत्रकारिता की डगर चुनौतियों से भरी होती है। जन सन्देश टाइम्स के यमुनापार प्रभारी व पत्रकार प्रेस परिषद प्रयागराज के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र ने मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों के प्रति आभार जताया। संचालन प्रख्यात हास्य कवि अशोक बेशरम कर रहे थे।
इस अवसर पर मीडिया कोआर्डिनेटर नई दिल्ली गिरीश श्रीवास्तव, पूर्वांचल प्रभारी पत्रकार प्रेस परिषद डीके मिश्र, विशाल ओझा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सिंह, उपाध्यक्ष अभय सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष जायसवाल, इशरत सिद्दीकी, स्वतंत्र कुशवाहा, हरीश सिन्हा, राकेश गुप्ता, दया नन्द पाण्डेय, प्रदीप गुप्ता, प्रदीप राठौर, प्रिया मिश्रा, सुनील मिश्र, संतोष यादव, कुंवर जी तिवारी, अशोक सोनी, धीरेन्द यादव, पत्रकार जीपी सिंह, सन्त प्रसाद पाण्डेय, जय शंकर मिश्र व शेर अली सहित सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
यूपी स्टेट हेड प्रिया मिश्रा की रिपोर्ट।