किसान से रिश्वत लेने वाले सिपाही पर गिरी कार्रवाई की गाज, हुआ निलंबित
सम्पूर्णानगर थाना क्षेत्र की खजुरिया चौकी पर तैनात था सिपाही
पीड़ित किसान ने विधायक रोमी को फोन लगाकर लगाई थी न्याय की गुहार
धीरज गुप्ता/एस.पी.तिवारी
पलियाकलां-खीरी।सम्पूर्णानगर थाना की चौकी खजुरिया क्षेत्र के एक गांव निवासी सिख किसान को बाजार आने के दौरान एक सिपाही ने रोक लिया।लॉक डाउन के बहाने सिपाही ने किसान पर रौब दिखाते हुए पांच हजार रुपये की मांग की। पैसे लेने के बाद सिपाही ने पांच पांच सौ की दो रशीदें किसान को दी और बकाया पैसा डकार गया। जागरुक पीड़ित किसान ने फोन पर तुरंत मामले की सूचना भाजपा विधायक रोमी साहनी को दी। विधायक के हस्तक्षेप के बाद सिपाही ने किसान का पैस वापिस किया। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में जा पहुंचा और सिपाही को निलंबित कर दिया गया।खजुरिया चौकी क्षेत्र निवासी सिक्ख किसान सुरेंद्र पाल सिंह अपनी बाइक से बाजार कोई सामान खरीदने आया हुआ था। किसान के अनुसार इस दौरान उसे चौकी पर तैनात सिपाही रामचंद्र शर्मा ने रोक लिया और पुलिसिया रौब दिखाते हुए पांच हजार रुपये की मांग की। किसान ने बताया कि उसने कहीं से व्यवस्था कराकर सिपाही को पांच हजार रुपये दिये जिसमें से उसे पांच पांच सौ रुपये की दो रशीदें दी गईं।बाकी पैसा सिपाही डकार गया। किसान ने बताया कि उसने तुरंत उसके साथ हुई घटना की जानकारी मौके से फोन लगाकर विधायक रोमी साहनी को दी। विधायक ने थानाध्यक्ष सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई की बात कही। विधायक रोमी के हस्तक्षेप के बाद किसान का बाकी पैसा वापस कराते हुए उसे निलंबित कर दिया गया।